IND VS ZIM : 6,6,6,6 सूर्या ने 244 की स्ट्राइक रेट से ठोंके 61 रन,तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड,रिज़वान को छोड़ा कोसों पीछे

0
2391

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम के Mr 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने मचाया धमाल, सूर्यकुमार के धमाके से जिंबाब्वे हुआ चारों खाने चित, ग्राउंड के चारों तरफ हुई चौकों और छक्कों की बरसात, डिविलियर्स के अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियाँ जिसके बाद सूर्यकुमार यादव के नाम हुई एक बड़ी उपलब्धी. किस तरह एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर suryaa ने बल्ले से लगाई आग और रचा इतिहास यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नाम का शख्स ऐसा चमका कि पूरा मेलबर्न का मैदान सूर्या के चमक से रौशन हो गया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चारों तरफ गेंदों को स्टेडियम के पार पहुंचाया हर एक गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई और कुछ shots तो ऐसे लगाए की देखने वाले की आंखों को भी उस पर यकीन नहीं हो रहा था. सूर्यकुमार यादव की इस खास काबिलियत के सामने मेलबर्न का बड़ा मैदान भी बौना पड़ गया.

India's Suryakumar Yadav and Axar Patel leaves the field after their innings during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India...

उनके सामने गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बिल्कुल ही बेबस और लाचार नजर आए 25 गेंदों में छह चौके और 4 गगनचुंबी छक्के और 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली. और अपनी इस पारी से ना केवल भारत को 186 के स्कोर तक पहुंचा दिया साथ ही साथ Suryakumar yadav इस साल T20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सूर्या ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

इस एडिशन में लगभग 194 की Strike rate से रन बनाकर सूर्या ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने इससे पहले 2010 के वर्ल्ड कप में 175 की Strike रेट से रन बनाए थे. पर जिस अनोखे अंदाज में सूर्यकुमार यादव रन बनाते हैं यह अपने आप में उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी बनाता है और एक बार फिर उन्होंने साबित किया है कि क्यों उन्हें इस टीम इंडिया का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर माना जा रहा था.

साथ ही आपको बता दें साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए इस साल 1000 से ज्यादा T20 रन जड़ दिए हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं… नंबर वन रैंक T20 बल्लेबाज ने इसी मुकाबले के दौरान एक कैलेंडर ईयर में हजार रनों के आंकड़े को पार किया और मोहम्मद रिजवान के 924 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here