IND VS ZIM FULL HIGHLIGHTS : धवन और गिल ने रचा इतिहास, भारत ने दर्ज की रेकॉर्डतोड़ जीत

0
2208

जैसा कि आपको ज्ञात है भारतीय टीम जिंबाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जहाँ हरारे के स्टेडियम पर लगातार 12 बा मुकाबला जीतने के लिए केएल राहुल के नेतृत्व पर उतरी जहां केएल राहुल ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही भी साबित हुआ क्योंकि भारतीय टीम के सामने रेजिस चकब्वा की नेतृत्व वाली जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमे सबसे पहले विरोधी टीम की सलामी जोड़ी मरुमानी और इनोसेंट काया मैदान पर उतरी तो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतर शुरुआत करी लेकिन जैसे ही दोनों बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दे रहे थे उसे देखते हुए लग रहा था कि भारतीय टीम मुकाबले में पीछे रह जाएगी क्योंकि भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से दीपक चहर और मोहम्मद सिराज ने खूब कोशिश करी लेकिन गेंदबाज पर दबाव नहीं पहुंच पाया लेकिन ज्यादा ही नहीं ने बल्लेबाजी के बाद भारत को आखिरकार पहला विकेट मिल ही गया…

India's Shikhar Dhawan watches the ball after playing a shot during the first one-day international cricket match between Zimbabwe and India at the...

दीपक चाहर की खतरनाक गेंदबाज़ी

जी हां भारत को पहला विकेट सातवें ओवर में 25 रन के स्कोर पर मिल गया और यहां लंबे समय के बाद वापसी कर रहे दीपक चहर ने इनोसेंट काया को 20 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाने के बाद विकेटकीपर संजू के हाथों कैच आउट करा दिया लेकिन इसके बाद तो विकेट पर विकेट गिरने लगे जहां बल्लेबाजी करने आए विलियम और माधवीर लौट गए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज मारोमानी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए दरअसल एक विकेट आने के बाद तो मोमेंटम लगातार भारत की तरफ पहुंच गया.

Indian bowler Deepak Chahar appeals for the wicket of Zimbabwe's Innocent Kaia during the first one-day international cricket match between Zimbabwe...

6 रन के अंतराल में 4 विकेट गिर गए जिसमें दूसरा विकेट नौवें ओवर में मारोमानी के रूप में 20 गेंदों पर 8 रन बनाने के बाद विकेटकीपर संजू के यहां तो दीपक की गेंद पर गिरा तो वही विलियम को तीन गेंदों पर 1 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया और दूसरी तरफ माधवीर 11 ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर 12 गेंदों पर 5 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट हुए लेकिन अब मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी जिंबाब्वे के बेहतरीन खिलाड़ी सिकंदरा राजा और कप्तान रेजिस चकब्वा पर आई.

दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करी लेकिन 17 ओवर में सिकंदरा राजा को शिखर धवन के हाथों 17 गेंदों पर 12 रन बनाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया तो वहीं बल्लेबाजी करने आए रेहान बर्ल 18 गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद सुमन गिल के हाथों प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हो गए तो दूसरी तरफ एक तरफ से बल्लेबाजी कर रहे कप्तान 51 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 35 रन बनाने के बाद 27 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोंग भी ज्यादा देर नहीं रुके और 29 ओवर में 23 गेंदों पर 13 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

प्रशिद्ध कृष्णा और कुलदीप ने किया पारी का अंत

लेकिन अब टीम को brad Evans और नगरवा ने संभाला और दोनों ने मिलकर भारत के खिलाफ जिंबाब्वे की तरफ से सबसे बड़ी 9 विकेट की पार्टनरशिप 70 रनों की करी लेकिन 40 ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरकार साझेदारी को तोड़ दिया और नगरवा को 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया तो वही बल्लेबाजी करने न्यूआशि आए और 41 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर शुभ्मन गिल के हाथों 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाने के बाद कैच आउट हो गए और इसी के साथ पूरी टीम 189 रन पर ऑल आउट हो गई.

India's Kuldeep Yadav delivers a ball to Zimbabwe's Sikandar Raza during the first one-day international cricket match between Zimbabwe and India at...

ब्रेड एवांस 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे जहा भारतीय गेंदबाजों की तरफ से दीपक चहर अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए तो वही मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया लेकिन इसके बाद.

भारत को मिला 190 का लक्ष्य

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तो भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और शुभ्मन गिल मैदान पर आए जहां पहले ही ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर उप कप्तान शिखर धवन ने दो चौके लगा दिए और अपना और अपनी टीम का खाता खोल दिया और इनकी जबरदस्त बल्लेबाजी और शानदार शुरुआत को देखकर लगने लगा कि आज शिखर धवन बहुत ही ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने वाले हैं

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सका जहां लगातार 40 गेंद तक एक भी बकरीद दोनों बल्लेबाजों की तरफ से नहीं आई लेकिन फिर दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ी तेजी पकड़ी इस बीच 13 ओवर में शिखर धवन का 32 रन के स्कोर पर ब्रेड ने कैच छोड़ दिया और इसका खामियाजा जिंबाब्वे की टीम को भारी पड़ा जहां अगले ही ओवर में शुभ्मन गिल ने लगातार तीन चौके जड़ दिए और ब्रेड इवांस की गेंद पर तीन चौके लगाते हुए जले पर नमक भी छिड़क दिया और यही नहीं 19 ओवर में शिखर धवन ने 70 गेंदों पर अपना 38 वा अर्धशतक भी लगाया और अगली ही गेंद पर दोनों बल्लेबाज के बीच शतकीय साझेदारी हो गई और पिछले चार मुकाबलों में यह तीसरी शतकीय साझेदारी दोनों खिलाड़ियों की मिलकर देखने को मिली.

धवन और गिल ने जिताया मैच

लेकिन हम मुकाबला तो बिल्कुल भारत के पक्ष में आ गया था लेकिन फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करणी प्रारंभ करी और इसी बीच शुभ्मन गिल ने अपना तीसरा अर्धशतक 50 गेंदों पर 25 ओवर में पूरा किया और इसके बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में मुकाबले को समाप्त कर दिया जहां उप कप्तान शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 72 के स्ट्राइक रेट के साथ 81 रन की नाबाद पारी खेली तो वही शुभ्मन गिल ने 72 गेंदों पर 114 के स्ट्राइक रेट के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेली और 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल करी और जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी दूसरी जीत दर्ज करते हुए लगातार 13 मुकाबले जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया और इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच दीपक चहर रहें जिन्होंने 7 महीने के बाद वापसी करते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट हासिल कर विरोधी टीम की कमर तोड़ी और इस मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से शानदार बढ़त बनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here