IND VS ZIM PLAYING 11 : पंत को मौका कार्तिक होंगे बाहर!जानिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे रोहित

0
2075

बस एक जीत और टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम.. जिंबाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की करने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड, ऐसे में क्या कोई बदलाव के साथ उतरेंगे भारतीय कप्तान या फिर विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ ही उतरने का फैसला लेगी टीम management. क्या हो सकती है जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.. किसे मिलेगा मौका और कौन होगा टीम से बाहर जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

Dinesh Karthik, of India and Rishabh Pant, of India during the practice session before the fourth T20I match between West Indies and India at the...

टीम इंडिया फिलहाल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है चार मुकाबलों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ भारत लगभग लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है लेकिन वहां अपना स्थान पक्का करने के लिए टीम इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ जीतना जरूरी होगा.. 6 नवंबर को मेलबर्न के उसी mcg में भारत जिंबाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलेगी जहां से टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत करी थी. ऐसे में एक आखरी Vaar के साथ भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.

पर अभी भी कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं बोला है इसके अलावा दिनेश कार्तिक से भी उस तरह के परफॉर्मेंसेस नहीं आए हैं और आर अश्विन भी गेंद से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहे हैं… हालाँकि पिछले मुकाबले में केएल राहुल का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है.. और ऐसे में टीम मैनेजमेंट यही चाहेगी कि जिंबाब्वे के खिलाफ भी राहुल अपने शबाब में हो.. दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अब एक अच्छी पारी की दरकार है और जिंबाब्वे के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की वही पारी देखने को मिल सकती है..

हालांकि टीम में कोई बदलाव शायद ही होते हुए नजर आए. और ऐसे में विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा अभी के लिए छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.. इस केस में kl और रोहित की ओपनिंग जोड़ी पर भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी. अभी तक पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय जोड़ी ने एक अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई है. हालांकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर बरस रहा है और आखिरी मुकाबले में भी उनसे वैसे ही कमाल की दरकार रहेगी.. वही पिछले कुछ मुकाबले हार्दिक पांड्या के लिए बल्ले से साधारण गुजरे हैं.. लेकिन सेमीफाइनल में टीम को पहुंचाने के लिए हार्दिक पांड्या भी अपना पूरा जोर लगाते नजर आएंगे.हालाँकि दिनेश कार्तिक फिलहाल कोई खास नहीं कर सके हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट का भरोसा अभी भी उन पर कायम है और जिंबाब्वे के खिलाफ dk ही प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए फिर से नजर आ सकते हैं.. इसके बाद सातवें नंबर पर अक्षर पटेल से एक ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

अक्सर बॉल के साथ तो ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्ले से अभी तक उस हिसाब से अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं… इसके अलावा क्योंकि रविचंद्रन अश्विन के होने से भारत को आठवें नंबर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज का ऑप्शन मिलता है और अभी तक अश्विन ने गेंद से इतना भी खराब नहीं किया है ऐसे में शायद कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा अभी भी अश्विन के ऊपर ही रहने वाला है.. और वह एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.. जबकि मोहम्मद शामी भुवनेश्वर कुमार और Arshdeep सिंह में से अगर किसी के साथ फिटनेस की कोई समस्या नहीं होती है तो यही तिकड़ी हमें जिंबाब्वे के खिलाफ भी अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here