India schedule 2022 : बीसीसीआई का बड़ा ऐलान ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए 2022 का पूरा कार्यक्रम

0
1377

मिशन मेलबर्न के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है फ़िलहाल भारत westindies दौरे पर पांच मैचों की T20 श्रृंखला में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए असली चुनौती तो इस दौरे के बाद शुरू होगी… क्यूंकि अब यहां से लेकर t20 वर्ल्ड कप तक भारतीय खिलाड़ियों के पास साँस लेने तक कि फुर्सत नहीं होगी.. एक के बाद एक टूर्नामेंट और सीरीज टीम इंडिया के लिए planned हैं और bcci भी इसबार t20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में किसी भी तरह से कमी नहीं छोड़ना चाहती है… इसी चलते world cup से पहले कई बड़े और अहम मुकाबलों में टीम इंडिया खेलती हुई najar आएगी… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में हम आपको बताते हैं इस पूरे साल के jam packed schedule में कब, कहां और किस टीम के खिलाफ टीम इंडिया का होगा मुकाबला और क्या होगी उन सभी Matches की timings…..

Indian Cricket Full Schedule: 100 plus days of LIVE Cricket for India,  CHECK OUT

जिस तरह पिछले साल t20 वर्ल्ड कप में भारत का early exit हुआ था उसी चीज़ से बचने के लिए टीम इंडिया इसबार के वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तरीके से prepare करने में जुटी हुई है.. भारत ने आईपीएल के बाद से अबतक non stop cricket खेला है और खासकर t20 क्रिकेट का schedule इनमे सबसे ऊपर रहा है… South afrika, Ireland, England के खिलाफ टीम इंडिया t20 matches खेल चुकी है और अब westindies में भारत पांच मैचों की श्रृंखला में व्यस्त है… लेकिन अभी आधा सफ़र ही तय हुआ है और बाकी आधे सफ़र को तय करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यहां से non stop एक्शन में रहेगी…

27 तारीख से एशिया कप की शुरुआत

बता दें इसी महीने की 27 तारीख से एशिया कप की शुरुआत हो रही है और यहां भारत अपने टाइटल को defend करने के लिए subcontinent की बाकी टीमों से मुकाबले khelega.. इसी कड़ी में 28 अगस्त को भारत अपने अभियान कि शुरुआत आर्च rivals पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, इसके बाद 1 सितंबर को भारत का सामना उस टीम के साथ होगा जो qualifiers जीतकर main टूर्नामेंट में पहुंचेगी फिर अगर भारत super 4’s राउन्ड के लिए qualify करती है जो कि करनी चाहिए तो यहां टीम इंडिया का पहला मुकाबला 4 सितंबर को अपने ग्रुप की दूसरी टीम से होगा और क्यूंकि हम यह मानकर चल रहे हैं कि पाकिस्तान भी भारत के साथ आगे जाएगा तो एकबार फिर अगले महीने की 4 तारीख को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है.. इसके बाद टीम इंडिया अपने अगले दो मुकाबलों में दूसरे ग्रुप की उन दो टीमों से भिड़ेगी जो super 4’s में पहुंचेंगी.. आपको बता दें दूसरे group में srilanka, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं ऐसे में इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर रहेगी… इसके बाद अगर भारत super 4’s में से अपने 3 में से 2 मुकाबले जीत जाता है तो फिर 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में defending champions इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एकबार फिर एशिया की बादशाहत हासिल करने मैदान में उतरेगी.. बता दें इंडियन टीम के इस टूर्नामेंट में कम से कम 5 मुकाबले होने तय है और अगर फाइनल जोड़ लिया जाए तो भारत कुल 6 मुकाबले एशिया कप में खेलता हुआ najar आएगा… भारत के ज्यादातर मुकाबले दुबई में होंगे और भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे से इसकी live coverage स्टार के सभी sports network पर आएगी..

India Tour of Zimbabwe: No Dravid, Laxman to be in charge, Dhawan to lead  India: Follow LIVE

18 अगस्त से Zimbabwe के दौरा 

हालांकि एशिया कप से पहले भी भारत को 18,20 और 22 अगस्त के दिन Zimbabwe के दौरे पर 3 odi मुकाबले खेलने हैं, लेकिन इस दौरे पर कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे और वहाँ Harare स्पोर्टस club में शिखर dhawan की अगुआई में टीम इंडिया 3 वनडे मैचों का हिस्सा होगी.. इस सीरीज में दो तीन नामों को छोड़कर लगभग वही खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने westindies के खिलाफ odi’s में हिस्सा लिया था.. Zimbabwe और भारत के बीच ये 3 मुकाबले Indian time के मुताबिक दोपहर के साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे और sony Sports network पर सभी मुकाबलों की live coverage दिखाई जाएगी…

IND vs AUS T20: Australia to visit India for 3-match T20 series

20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिटया से हो टक्कर 

उधर जब एशिया कप 11 सितंबर को तो खत्म हो रहा है लेकिन जैसे ही टीम UAE से भारत लौटेगी और तक़रीबन तक़रीबन यह वो समय होगा जब आगामी t20 world cup में केवल 1 महीने का समय रह जाएगा.. Selectors t20 world cup के लिए टीम का ऐलान भी करेंगे और इसी दौरान भारत अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बड़ी सीरीज भी खेलेगा.. टीम इंडिया 20 से 25 सितंबर के बीच T20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक भारत ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को Matches खेलेगा.. और ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू हो जाएंगे..

IND vs SA 1st T20 HIGHLIGHTS: South Africa go 1-0 up in the series with  7-wicket win vs India - Firstcricket News, Firstpost

साऊथ अफ्रीका से भी होगी सीरीज

फिर Australia series खत्म करते ही 28 सितंबर से South afrika और भारत के दरमियाँ 3 t20 मुकाबलों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी.. और दोस्तों world cup में जाने के पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी होम सीरीज होगी.. जिसमें दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला त्रिवेन्द्रम के ग्रीन field स्टेडियम में होगा.. फिर महात्मा गांधी जयंती यानी 2 October को भारत और South afrika दूसरे t20 मुकाबला गुवाहाटी में खेलेगी इसके बाद 4 October series ka तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में आयोजित किया जाएगा.. और चूंकि तबतक टीम इंडिया का t20 world cup का दल फाइनल कर लिया जाएगा इसकी पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को भारत t20 वर्ल्ड कप के ड्रेस रिहर्सल के तौर पर लेगी.. हालाँकि यहां से वर्ल्ड कप की एक टीम ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट लेगी पर दूसरी टीम यहां भारत में ही South afrika के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.. 6 October को लखनऊ, 9 को रांची और 11 October को दिल्ली में भारत और साउथ अफ्रीका के दरमियाँ तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और यहां भी गब्बर यानी शिखर धवन hi टीम की कमान sambhalte हुए नजर आएंगे…

ICC T20 World Cup 2022 Schedule (OUT): India-Pakistan Match on Oct 23;  Check Fixture, Group, Super 12 Stage, Venue

23 अक्टूबर से होगा T 20 विश्वकप

इसके बाद शुरू होगा इस साल का सबसे बड़ा cricketing event यानी t20 वर्ल्ड कप.. जहां पर arch rivals पाकिस्तान के खिलाफ 23 October को मेलबर्न क्रिकेट ground पर भारत अपने अभियान को शुरू करेगा.. यह मुकाबला इंडियन standard time दोपहर के डेढ़ बजे से शुरू होगा.. इसके बाद super 12 में 27 October को sydney में qualifier टीम से दूसरा मुकाबला होगा.. फिर 30 October को पर्थ में टीम इंडिया south afrika की मुश्किल चुनौती का सामना करेगी और यह मुकाबला भारत में शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा.. इसके बाद 2 नवंबर को भारत बांग्लादेश का मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा वही टीम इंडिया super 12 का अपना आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को दूसरे qualifier टीम से खेलते हुए नजर आएगी…

India vs New Zealand 3rd T20I Preview: IND eye second successive clean  sweep against NZ in Kolkata - Sports News

न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया 

वही T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी क्रिकेट जारी रहने वाला है जैसे पिछले वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था इस बार भारत न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और वहां तीन टी-20 और तीन ओडीआई मुकाबलों की सीरीज खेलेगी.. जहां 18 और 20 नवंबर को बे ओवल में पहले 2 मुकाबले होंगे वही आखरी मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा.. और ये तीनों मुकाबले यहां इंडियन स्टैंडर्ड टाइम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी.. इसके बाद odi matches की coverage सुबह 7 बजे से शुरू होगी.. टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 नवंबर को Auckland में दूसरा 27 नवंबर को Hamilton और तीसरा और आखरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित किए जाएंगे… और अब इसी बीच भारत के एक और दौरे का एलान हो गया है.. श्रीलंका क्रिकेट टीम दिसंबर 2022 में 3 T20 और 3 वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी… हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके शेड्यूल को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसी दौरे के साथ भारत के इस साल का क्रिकेट कैलेंडर समाप्त होने के आसार हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here