India Vs Pakistan, Asia Cup 2022 – रोहित ने दी बाबर को धमकी

0
1227
India Vs Pakistan, Asia Cup 2022 - रोहित ने दी बाबर को धमकी
India Vs Pakistan, Asia Cup 2022 - रोहित ने दी बाबर को धमकी

एशिया का किंग कहलाने और आठवीं बार टाइटल पर अपन कब्जा जमाने के लिए रोहित की सेना पूरी तरह से तैयार है.. UAE में होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ही आर्च rivals पाकिस्तान के खिलाफ करने वाली है ऐसे में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान से t20 world cup में मिली करारी हार का badla लेने का सुनहरा मौका होगा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले से पहले पड़ोसियों को सावधान रहने को कहा है और साफ शब्दों में यह समझा दिया है कि भारतीय टीम इस अहम मुकाबले के लिए तैयार है… तो आखिर ind vs Pakistan हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय kaptan रोहित किस तरह जीत की हुंकार भर रहे जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

Rohit sharma vs babar
Rohit sharma vs babar

दोस्तों waise तो भारत और पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे के सामने कभी कबार ही आते हैं लेकिन जब भी ये दो देश क्रिकेट के मैदान में टकराती हैं, fans का excitement और रोमांच सभी हदों को पार कर जाता है.. और इस बार भी एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से दो दो हाथ करने उतरेगी लोगों को एक हाई वोल्टेज मुकाबले की पूरी ummed होगी.. पिछले साल वर्ल्ड कप में Babar की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास के पन्ने को palat दिया था और पहली बार वर्ल्ड कप के मंच पर पाकिस्तान भारत को हराने में कामयाब हुआ था इसी चलते इसबार पाकिस्तान और babar के चाहने वाले काफी ज्यादा confident najar आ रहे हैं लेकिन टीम इंडिया भी एक साल में बदल चुकी है हालांकि आधे से ज्यादा खिलाड़ी वही होंगे जिसने पिछले बार भारत पाकिस्तान मुकाबले में हिस्सा लिया था पर इसबार हिसाब बराबर करने के इरादे से टीम इंडिया नए kaptan रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी और isbar t20 format में भारतीय टीम का नया आक्रामक अंदाज का सामना करना पाकिस्तान के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है.. वही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं और उन्होंने भी पाकिस्तान टीम को अभी से आगाह कर दिया है दरअसल एशिया कप में होने वाले इस महा मुकाबले को लेकर एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस बड़ी rivalry को लेकर कहा है कि एक लाइन है जो हमारे बीच क्रीज तक खिंची हुई है और एक सालों पुराना नाता क्रिकेट का है हमारा, लाइन के उस पार जरूर अच्छे खिलाड़ी हैं पर आज इस लाइन ने एकबार फिर आवाज दी है लेकिन आज मेरे इंडिया को आठवीं बार कप उठाना है और पूरी दुनिया में तिरंगा लहराना है..

यानी इशारो इशारो में रोहित ने अपने विरोधी को चेता दिया है कि isbar उनके लिए यह walk in the park का scene नहीं रहेगा.. टीम इंडिया is बार पाकिस्तान के हर बार का जवाब देते हुए नज़र आएगी और एक हाई प्रेशर गेम में विजय पताका फहराने के लिए तैयार होगी…बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा ऐसे में रोहित ब्रिगेड पर एक बड़ी चुनौती को पार करने का दारोमदार रहेगा. और देखना होगा कि इस दफा बाजी किसके नाम जाती है…

तो दोस्तों आपको क्या लगता है भारत और पाकिस्तान में इस बार कौन सी टीम बाजी मारते हुए नजर आ सकती है अपने जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक करना बिल्कुल ना भूलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here