Ind vs Wi : धवन की कप्तानी आई सबको रास, 119 रन से हराकर भारत ने रचा इतिहास

0
1604

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हमेशा की तरह एक बार फिर से शुभ्मन गिल और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए एक दमदार शुरुआत दिलाई इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाई जहां कैप्टन शिखर धवन ने एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 74 गेंदों में 58 रन बनाए अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 7 चौके लगाए एक बार फिर से चूक गए लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया था उन्हें कैरेबियाई स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर ने आउट किया कैप्टन के जाने के बाद जिम्मेदारी उप कप्तान के कंधों पर आ गयी जी हां शुभ्मन गिल के साथ श्रेयस अय्यर जैसे ही भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई उस वक्त बारिश ने खलल डाल दी और मुकाबला रोक दिया गया और जब दोबारा से मुकाबला शुरू हुआ तब इसे 40 ओवर का कर दिया गया इसके बाद तो भारतीय बल्लेबाजों का रौद्र रूप देखने को मिला जी हां गिल और श्रेयस अय्यर ने पहले गियर से सीधे छठे गियर में बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी अय्यर ने जहां 34 गेंदों में 44 रन बनाए तो वही देखते ही देखते शुभ्मन गिल भी शतक के करीब पहुंच गए…

Image

 

सुरेश अय्यर 44 रनों पर स्पिनर अकेला हुसैन का शिकार हो जाते हैं हालांकि उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया एक बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंच रही थी उम्मीद यही थी कि शुभ्मन गिल इस मुकाबले में शतक लगाएंगे और भारतीय टीम एक बेहतरीन स्कोर खड़ा करेगी हमेशा की तरह एक बार फिर से शुरू कुमार यादव आते हैं और एक बेहतरीन चौका लगाने के बाद फिर से केवल 8 रनों पर पवेलियन लौट गए उनका विकेट भी हेडन वॉल्श जूनियर ने ही लिया धीरे-धीरे शुभ्मन गिल अपने शतक के करीब थे जब वह 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक से महज 2 रन दूर थे उसी दरमियान एक बार फिर से बारिश दस्तक दे दी और पूरे भारत वासियों के साथ-साथ शुभ्मन गिल का दिल चकनाचूर हो गया क्योंकि उनके शतक बनाने का सपना टूट गया था जब दोबारा बारिश रुकी तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भारतीय पारी को समाप्त करने का निर्णय लिया गया डकवर्थ लुईस मेथड के हिसाब से वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला क्योंकि भारत में केवल 36 ओवरों में ही 225 रन बना लिए थे ऐसे में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवरों में 257 रन बनाने थे.

Image

अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए जहां 257 रन बनाने थे तो वहीं भारत कैरेबियाई टीम को इससे पहले रोकना चाहती थी जिसके लिए इसकी जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज उठाते हैं जी हां पारी का दूसरा व कप्तान धवन ने जब मोहम्मद सिराज को दिया तब उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर कैरेबियाई धाकड़ ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर को क्लीन बोल्ड कर दिया जी हां सिराज की स्विंग होती हुई गेंद का जवाब कैरेबियाई ओपनर के पास बिल्कुल भी नहीं था अभी वेस्टइंडीज संभल ही पाती की बल्लेबाजी करने आए ब्रुक्स को भी मोहम्मद सिराज ने अपनी तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी केवल 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने कैरेबियाई खेमे में सनसनी मचा कर रख दी थी उन्होंने वेस्टइंडीज के टॉप आर्डर को झकझोर कर रख दिया था टीम इंडिया ने यहां कैरेबियाई टीम पर चढ़ाई करनी शुरू कर दी थी लेकिन इसके बाद शाई होप और ब्रेंडन किंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी लेकिन अभी कैरेबियाई गाड़ी पटरी पर आही पाती की शाई होप को यूज़वेंद्र चहल ने विकेट के पीछे संजू के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी यहां तक कैप्टन शिखर धवन की हर चाल कामयाब हो रही थी वह जिसके हाथ में गेंद देते वह गेंदबाज आकर विकेट चटका जाता वेस्टइंडीज की टीम 103 रनों पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी ब्रेंडन किंग जहां 42 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं तो वहीं एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कैप्टन नेकलेस पूरन भी ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाए और वह भी 32 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Image

पूरन का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया पूरण के जाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी कैरेबियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 137 रनों पर ही आउट कर दिया वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रेंडन किंग और कप्तान नेकलेस पूरण ने बनाए इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 42- 42 रनों का योगदान दिया वहीं टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए जी हां एक बार फिर से इस करिश्माई स्पिनर में 4 ओवर में महज 17 रन देकर चार विकेट चटकाए उनकी इकॉनमी महज 4.20 की रही…

उनके अलावा शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट चटकाए वही अक्सर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिले पहले मुकाबले और आखिरी मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करने के लिए शुभ्मन गिल को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया तो वही 98 रनों की पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here