नए कोच लक्ष्मण ने दिया राहुल को जीत का मन्त्र तो धवन ने प्रैक्टिस में बहाए पसीने

0
1714

भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम को जिंबाब्वे खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त को हराने के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है और हरारे के क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम ने पहुंचकर शानदार प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। अभी हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे, कि कैसे भारतीय टीम के किस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया? और जमकर बल्लेबाजी की…

1. केएल राहुल

इस दौरे के शुरू होने से पहले केएल राहुल का नाम भारतीय टीम में नहीं था और शिखर धवन को भारतीय टीम में कप्तान बनाया गया था। लेकिन केएल राहुल के टीम में आ जाने के कारण शिखर धवन को उपकप्तान और केएल राहुल को को नया कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल ने आने के स्टेडियम पर जमकर प्रैक्टिस की और भारतीय टीम ने इनकी प्रैक्टिस करते हुए की फोटो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। उन फोटो में केएल राहुल पूरे ध्यान से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

2. शिखर धवन

शिखर धवन भारतीय टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपने बल्ले से खतरनाक प्रदर्शन किया था और भारत को 3-0 से शानदार जीत दिलाई थी। इसके बाद अब यह ऐसा ही कुछ कारनामा जिंबाब्वे के खिलाफ भी करने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इन्होंने प्रैक्टिस करते हुए कि अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। जहां पर यह पूरी मेहनत से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

3. अक्षर पटेल

भारतीय टीम के इस युवा होनार ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तबाही मचा दी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में तो कमाल ही कर दिया था। उन्होंने अंत में बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को हारा हुआ मुकाबला भी जीता दिया था। इनको इनके शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला था। इसके बाद अब यह कुछ इसी प्रकार का कारनामा जिंबाब्वे के खिलाफ भी करना चाहेंगे। जिसके लिए उन्होंने हरारे के मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रैक्टिस की।

4. संजू सैमसन

इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी जिंबाब्वे के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। उन्होंने भी मैदान पर अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। आपको बता दें संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब इनका चयन जिंबाब्वे के खिलाफ भी हुआ है। और उन्होंने जिंबाब्वे पहुंचते ही अपनी जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है ।अगर यह जिंबाब्वे में एक शानदार पारी खेली देते हैं जहां शतक बना देते हैं, तो फिर यहां से इनका कैरियर एक नया मोड़ ले लेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here