टी20 सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड को करने ढेर, उतरेंगे भारतीय टीम के ये शेर

0
1635

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत को 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है। चेतन शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने दिया है किन खिलाड़ियों को मौका जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

भारत, श्री लंका से टी20 और वनडे सीरीज़ जीतने के बाद अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल करने की पुरजोर तैयारी में लगा है। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी और सूर्य कुमार यादव की उपकप्तानी में टी20 सीरीज़ में फ़तेह हांसिल करने के लिए उतरेगी। जिसमें सबसे बड़ी ख़बर पृथ्वी शॉ को टी20 में शामिल किये जाने को लेकर है। रणजी में असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के बाद शॉ को आखिरकार टीम में जगह मिल ही गयी।

टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है। के एल राहुल भी अपनी शादी के कार्यकर्मों की वजह से नहीं शामिल हो पाएंगे तो वहीं अक्षर पटेल भी कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में उपलब्ध नहीं हैं। विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है क्यों कि उनकी जगह ईशान किशन और जितेश शर्मा को बतौर विकेट कीपर टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम –
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच 27 जनवरी को शाम 7.00 बजे रांची में तो दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को शाम 7.00 बजे लखनऊ में और तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी को शाम 7.00 बजे अहमदाबाद में खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here