तीसरे वनडे में लंका की लंका लगाने को तैयार है भारत की प्लेइंग 11

0
1256

श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया ने दिखाया है अपना कमाल। पहले टी-20 और अब वनडे सीरीज को अपने नाम करके भारतीय टीम ने किया है नए साल का दमदार आगाज। हालांकि अभी भी रोहित ब्रिगेड के पास है एक आखिरी वार करने का मौका, जहां एक ऐसे प्रहार से लंका का होगा सूपड़ा साफ़ और भारत करेगा क्लीन स्वीप के साथ मिशन 2023 का धमाकेदार आगाज। लेकिन क्या सीरीज अपने कब्जे में करने के बाद होगी टीम में सूर्यकुमार और ईशान किशन की एंट्री? क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका? क्या तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान टीम में कुछ बदलाव करेंगे ? क्या हो सकती है भारतीय टीम की तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन? इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

मिशन 2023 के मद्देनजर भारतीय टीम ने नई साल की धमाकेदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका की चुनौती को बड़े आराम से पार कर लिया है। उम्मीद के ही मुताबिक तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में लगभग एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया। श्रीलंका सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी लम्बे अर्से बाद रन निकले तो वहीं गिल ने भी पहले वनडे में शानदार पारी खेलकर मौके को भुनाया। इसके अलावा विराट कोहली का प्रचंड फॉर्म भी जारी है, जबकि इससे पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने भी एक मैच विनिंग पारी खेलकर टीम में अपनी जगह को साबित किया है।

उधर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और युवा उमरान मलिक बार-बार अपने परफॉर्मेंस से सभी को खुश कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने भी चहल की जगह लेकर शानदार गेंदबाजी से एकबार फिर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता और टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है। हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया में कुछ कमियां भी नजर आई हैं। क्योंकि पिछले मुकाबले में केवल 216 के लक्ष्य को भी भारतीय टॉप आर्डर ने खुद के लिए मुश्किल बना लिया था हालांकि बावजूद इसके टीम इंडिया पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज जीत चुकी है और अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में कई खिलाड़ियों को परखने का एक बेहतरीन मौका कप्तान और टीम मैनेजमेंट को मिल चुका है।

आपको बता दें फिलहाल श्रीलंका सीरीज में सूर्यकुमार यादव ईशान किशन और अर्शदीप सिंह जैसे जबरदस्त क्रिकेटर बेंच पर बैठे नजर आए हैं। लेकिन आखिरी वनडे में इन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। अगर तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस मुकाबले में ईशान किशन को बतौर ओपनर शामिल किया जा सकता है और पहले दो मुकाबलों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाले गिल को आराम दिया जा सकता है।

विराट कोहली का बल्ला पिछले मुकाबले में खामोश रहा था लेकिन पहले मुकाबले के करिश्मे को किंग कोहली आखरी मैच में भी दोहराना चाहेंगे। वहीं पर मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका देकर उन्हें भी आज़माया जा सकता है। अभी तक T20 के धमाके को सूर्या वनडे में दोहराने में नाकाम हुए हैं ऐसे में सूर्या के लिए इस फॉर्मेट में खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका हो सकता है। इसके अलावा केएल राहुल अपनी शादी के सिलसिले में ब्रेक पर जाने से पहले एक और शानदार पारी खेलना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह भी आखिरी मुकाबले में आराम कर सकते हैं और उनकी जगह ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी जा सकती है। फिलहाल अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में बनी रहेगी। गेंदबाजों में सिराज और उमरान की जोड़ी अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाती नज़र आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद शमी को आराम देकर युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी 11 में शामिल किया जा सकता है। जबकि पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव अपने उसी करिश्मे को आखिरी मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here