INDL VS RSAL : रोड शेफ्टी में आया रैना का भयंकर तूफ़ान,चेन्नई को दुःख तो बहुत होगा,VIDEO

0
2275

आई पी एल 2022 में चेन्नई और सभी आईपीएल टीमों के द्वारा नजरअंदाज किए जाने वाले सुरेश रैना ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में यह बताया कि उनके अंदर अभी कितना क्रिकेट बाकी है जी हां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम की धज्जियां उड़ा कर रखी ।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए सुरेश रैना ने अपनी पारी की शुरूआत वहीं से की जहां पर वह अपने करियर को छोड़ कर गए थे .उन्होंने गेंदबाजी करने आए पीटरसन की गेंद को कवर के ऊपर से खतरनाक चौका लगाकर सभी के होश उड़ा दिए |

जिसके अगले ही ओवर में एक बार फिर सुरेश रैना ने अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए फाइन लेग के ऊपर एक खतरनाक चौका लगा दिया.सुरेश रैना अपने खतरनाक तेवर साउथ अफ्रीका लेजेंड्स की टीम के गेंदबाजों को दिखा रहे थे .पारी का दसवां ओवर लेकर आए यूहान बोथा के ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना ने अपने पसंदीदा शॉट से लॉन्ग ऑफ के ऊपर एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर मैदान में हर कोई दंग रह गया .

सुरेश रैना युहान बोथा पर कहर बनकर टूट पड़े थे 1 2 वें ओवर मे एक बार फिर वह गेंदबाजी करने आते हैं तो उनकी चौथी गेंद पर रैना ने एक बार फिर तूफानी चौका लगा दिया.

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना ने अपनी पारी 21 गेंदों में 33 रन जड़े जिसमें उन्होंने 4 बेहद शानदार चौके और एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देख कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए उनके आउट होने तक इंडिया लीजेंड की टीम ने 116 रन बना लिए थे .उनकी इस बल्लेबाजी ने इस बात को साबित कर दिया कि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here