INDL VS RSAL HIGHLIGHT : रैना का तहलका बिन्नी,पठान का कोहराम,पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

0
1370

रोड safety वर्ल्ड सीरीज 2022 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है जहां पर पहले मैच में the God of cricket सचिन तेंदुलकर की अगुआई में defending चैंपियंस इंडिया legends ने साउथ अफ्रीका legends को एक बड़ी हार थमा दी है और स्टाइल से अपने टूर्नामेंट को शुरू किया है… जहां बल्लेबाजी में यूसुफ पठान, सुरेश रैना और Stuart binni के धमाकेदार पारियों के बाद गेंदबाजी से सभी ने अपना रोल बखूबी निभाते हुए अफ्रीकी टीम को चारों खाने चित कर दिया है… तो आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी हाइलाइट्स.. कैसे टूर्नामेंट ओपनर में भारत को मिली एक ज़बर्दस्त जीत..

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थी.. कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया..इंडिया लीजेंड की तरफ से पारी की शुरुआत खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने नमन ओझा के साथ की और भारत की सलामी जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को शुरुआती ओवरों में ही backfoot पर धकेल दिया..

जहां Kruger के पहले ही ओवर में 2 गेंदों पर दो शानदार चौके जड़कर नमन ओझा ने भारतीय टीम को एक तूफानी शुरुआत दिलाई… ओझा बेहद ही आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे, और उन्होंने विस्फोटक शुरुआत करके साउथ अफ्रीका खेमे में तहलका मचा दिया था… दोनों बल्लेबाजों ने इंडिया की टीम को बेहद ही खतरनाक शुरुआत दिलाई थी लेकिन पांचवे over में एनटीनी ने सचिन तेंदुलकर को फंसा लिया और इंडियन टीम को पहला और सबसे बड़ा झटका दिया… सचिन 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद नमन ओझा का साथ निभाने मैदान पर लोकल ब्वॉय सुरेश रैना ने कदम रखा.. और आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत कर दी जिसके बाद भारतीय टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए..

हालांकि पावर प्ले के खत्म होते ही पारी का सातवां ओवर लेकर आए van der Wath की पहली ही गेंद पर इंडिया की टीम को बड़ा झटका लगा और खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे नमन ओझा साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जॉन्टी रोड्स को एक आसान कैच थमा बैठे.. 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नमन ओझा पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टुअर्ट बिन्नी ने आते ही अपनी पहली गेंद पर चौका लगाकर अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर दिया.. दूसरे छोर पर खड़े सुरेश रैना उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे जहां पर उन्होंने अपने करियर को खत्म किया था.. रैना की शानदार बल्लेबाजी देखकर कानपुर का क्राउड झूम उठा…

Ground के चारो taraf रैना रनों की बरसात कर रहे थे दूसरे एंड पर binni भी उनका बखूबी साथ निभा रहे थे और दोनों ने इंडिया legends को 11 ओवर के अंदर 100 का आंकड़ा पार करा दिया.. Raina और स्टुअर्ट बिन्नी के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की बड़ी साझेदारी हुई जिसके चलते इंडियन टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई हालांकि 13वें ओवर में भारत को एक बड़ा झटका लगा जब स्पिनर एडी ली की गेंद पर रैना एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर कैच कर लिए गए.. हालांकि तब तक उन्होंने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्का की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेली थी..

यहां थोड़ी देर के लिए इंडिया लीजेंड्स की गाड़ी धीमी हुई और उस दौरान नए बल्लेबाज युवराज सिंह कोई खास कमाल नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर Vander vath का शिकार बन गए.. 129 रनों पर इंडियन टीम को चौथा झटका लगा लेकिन दूसरे एंड पर स्टूअर्ट बिन्नी आज कुछ और ही ठान कर आए थे.. उन्होंने एक छोर से आक्रमण जारी रखा.. आखिरी 5 में binni ने यूसुफ पठान के साथ मिलकर चौकों और छक्को की प्रदर्शनी लगा दी.. Binni ने ताबड़तोड़ अंदाज में पहले अपना अर्धशतक जड़ा वही दूसरे छोर से यूसुफ ने भी अपने हाथ खोलते हुए गेंदों को हवाई यात्रा पर पहुंचाना शुरू किया, इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 6 ओवर में मिलकर 90 के करीब रन जड़ दिए और इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.. जहां स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों में 82 रन ठोके वही यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली…

218 का विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत Puttick और Morne van Wyk ने की, जबकि भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत अपने समय में स्विंग के king कहे जाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने की.. लेकिन पहले ही ओवर में Puttick ने इरफान पठान की 2 गेंदों पर दो चौके लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी..

दूसरे छोर से Morne van Wyk ने leg स्पिनर राहुल शर्मा को एक तेजतर्रार चौका जड़कर अपनी पारी की शुरुआत की.. इसके बाद चौथा ओवर करने आए मनप्रीत गोनी को WYK ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर तूफानी छक्का जड़कर अपने आक्रामक तेवर दर्शा दिए.. WYK ने इसके बाद पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए राहुल शर्मा की 2 गेंदों पर दो चौके जड़कर भारतीय खेमे में थोड़ी देर के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओपनिंग साझेदारी भारत के सामने और मुश्किलें पैदा करती, राहुल शर्मा ने उसी ओवर में वापसी करते हुए WyK को एलबीडब्ल्यू कर अफ्रीकी टीम को पहला झटका दे दिया… पहले 6 over में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिया था

पर क्योंकि रिक्वायर्ड रन रेट इतना ज्यादा बढ़ चुका था इसके बाद बल्लेबाजों पर दबाव आप दिखाई देने लगा उन्होंने रिस्क लेकर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और इसके बाद इंडिया लीजेंड्स के प्रमुख स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से पूरे मुकाबले को ही एक तरफा कर दिया.. ओझा ने पहले सेट बल्लेबाज puttick को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और फिर अपने अगले ओवर में Piterson के हाथो छक्का खाने के बाद वापसी करते हुए उन्हें अपनी जादुई गेंद से चकमा देकर चारों खाने चित कर दिया.. अल्वीरो पीटरसन विकेट के पीछे स्तंप कर लिए गए..

और साउथ अफ्रीका लीजेंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दी गई…भारतीय स्पिनरों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका लीजेंड के बल्लेबाजों के नाक में दम कर के रख दिया, प्रज्ञान के बाद युवराज ने बल्ले से न सही पर गेंद से कमाल दिखाया और अपनी firki से Davids को क्लीन बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी.. उधर दूसरे छोर से स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा ने Jackeus Rudolph को एलबीडब्ल्यू कर आधी अफ्रीकी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया..

यहां से मुकाबले में mahaj औपचारिकता बाकी रह गई थी.. इसके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड की तरफ से सिर्फ kaptan जोंटी रोड्स ही डट कर बल्लेबाजी कर सके लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल सका…जोंटी अकेले ही भारतीय गेंदबाजों को एक के बाद एक बाउंड्री जड़े जा रहे थे पर विकेटो के गिरने का यह जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंत तक नहीं थमा और 20 ओवर में जैसे तैसे साउथ अफ्रीका की पारी नौ विकेट खोकर मात्र 156 रनों पर ही थम गई.. और इंडिया लीजेंड की टीम ने इस मुकाबले को 61 रनों के बड़े अन्तर से अपने नाम कर लिया.. Udhar से कप्तान जोंटी रोड्स ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली तो वहीं इंडिया लीजेंड की तरफ से लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किये .. जबकि प्रज्ञान ओझा और मुनाफ पटेल को दो-दो विकेट मिला वही इरफान और युवराज ने भी अपने खाते में 1-1 सफलता दर्ज की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here