INDW VS ENG W : 6 6 4 4 4 4 ऋचा घोष की खौफनाख बल्लेबाज़ी,8 गेंदों में ठोंके 28 रन,इंग्लैण्ड के उड़े होश

0
1190

हार गई भारतीय टीम पर 19 साल की रिचा घोष ने जीत लिया सभी का दिल। खेली ऐसी ताबड़तोड़ पारी भारतीय टीम को पहुंचा दिया था जीत की दहलीज तक।

भारत और इंग्लैंड विश्व कप के महा मुकाबले के लिए दूसरे के आमने-सामने थे।इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 20 ओवर में 151 रन बना लिए।भारतीय टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की थी।स्मृति मंधाना ने तूफानी अर्धशतक भी जड़ दिया था।स्मृति मंधाना के विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।उस समय 19 साल की रिचा घोष ने बल्लेबाजी में आकर पूरा मैच लगभग पलट दिया था।

भारतीय टीम की उम्मीदों को बरकरार रख रिचा घोष अंत तक नाबाद रही।उन्होंने 34 गेंदों पर 47 रनों की आतिशी पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 4 चौके तो वहीं दो बेहतरीन छक्के लगाए।भारतीय टीम को अंतिम दो ओवरों में 33 रनों की दरकार थी।उस वक्त रिचा घोष ने दीप्ति शर्मा के साथ मिल भारतीय टीम के लिए मुकाबला बचाने की कोशिश की।

अंत में इंग्लैंड 11 रनों से हमसे यह मुकाबला जीत गया।स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया।यह भारतीय टीम के विश्व कप में पहली हार थी । भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड को अपने अगले मैच में हराना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here