INDW VS ENGW : भारतीय लड़कियों ने रच दिया इतिहास,इंग्लैण्ड को हरा जीता वर्ल्डकप

0
1367

भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम है. लेकिन आज भारतीय महिला टीम ने भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत कर अपने नाम किया है.

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 7 विकेट से फाइनल मुकाबले में हरा दिया है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय महिला टीम की तरफ से सभी गेंदबाजों ने काफी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस बीच भारतीय महिला टीम की तरफ से टिटास साधु, अर्चना देवी और पारसी चोपड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए. मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

महिला टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया गया जिसके बाद 15 रन के स्कोर पर को दूसरा झटका लगा. इसके बाद निरंतर रूप से विकेट गिरते हुए चले गए और भारतीय महिला टीम की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से मैकडोनाल्ड ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. इसके अलावा एलेक्सा ने 11 और हॉलैंड ने 10 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया.

इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम मैदान पर आई. भारतीय टीम की तरफ से सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए. इसके अलावा त्रिसा ने भी 24 रन की पारी खेली. साथ ही साथ शेफाली वर्मा ने 15 और श्वेता शेरावत ने 5 रन की पारी खेली. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम के सामने भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए विश्वकप को अपने नाम हासिल किया. भारतीय टीम की तरफ से साधु प्लेयर ऑफ द मैच बनी इसके अलावा ग्रेस प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here