IPL 2023 : इन तीन विदेशी आलराउंडरों पर टूट पड़ेंगी IPL टीमें,पानी की तरह बहेगा पैसा

0
1823

आईपीएल की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में तीन दिग्गज ऑलराउंडर पर जमकर पैसे बरसेंगे. आइए जानते हैं कौन है वह तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी.

आई पी एल (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है. 23 दिसंबर 2022 को मिनी ऑक्शन कोच्चि शहर में होगा. इस नीलामी के लिए 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. उन्हीं में से तीन दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसेंगे और फ्रेंचाइजी उनको खरीदने के लिए टूट पड़ेंगी.

1. बेन स्टोक्स. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर और वनडे व टेस्ट के कप्तान हैं. बेन स्टोक्स का बेस प्राइस ₹2 करोड़ का है. इससे पहले भी वह सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर नीलामी में बिक चुके हैं. साल 2018 में राजस्थान ने बेन स्टोक्स को 12.5 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद पिछले साल वह स्वास्थ्य और मानसिक दबाव के चलते नहीं खेल पाए थे. ऐसे में इस बार रॉयल्स की टीम ने उनको रिलीज कर दिया. जिसके बाद उन पर पैसे बरसने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड को जिताने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

2. शाकिब अल हसन. बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है. इन्होंने पहले आईपीएल में कोलकाता और हैदराबाद की टीम की कमान भी संभाली है. शाकिब अल हसन बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. हालांकि पिछली बार उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब की बार टीम उन पर जमकर पैसा बरसा सकती है.

3. सैम करन. इंग्लैंड के प्रभावी ऑलराउंडर सेम करण का बेस प्राइस दो करोड रुपए हैं. सैम करन ने इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाने के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था. 2022 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी इन्हीं को दिया गया था. हालांकि यह पहले चेन्नई के लिए खेल चुके हैं लेकिन पिछली बार ना खेलने के कारण इनको टीम ने रिलीज किया. अबकी बार इन पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ और खिलाड़ी भी शामिल है जिन पर जमकर पैसा बरस सकता है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और श्रीलंका के कप्तान दासून शनका शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here