IPL 2023 के सीजन ओपनर में धोनी के सामने होंगे पांड्या, जानिए आईपीएल का पूरा शिड्यूल

0
214

इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2023 के शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) का ऐलान कर दिया है. इस बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 31 मार्च से होगी. टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे वही लीग मुकाबलों की शुरुआत 31 मार्च से लेकर 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी. जबकि इस बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा.

ipl 2023 में होंगे 18 डबल हेडर्स

वही इसके अलावा पिछले बार से डबल हेडर मुकाबलों में इजाफा किया गया है. आगामी सीजन में कुल 18 डबल हेडर्स होंगे, टूर्नामेंट का आगाज आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के मुकाबले के साथ होगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला होस्ट करेगा.

हालांकि आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आने वाला है, यानी अब इस सीजन से यह टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी सभी 10 टीमें सात मुकाबले घर पर और इतने ही मुकाबले बाहरी मैदानों पर खेलेंगी. मुकाबलों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईपीएल के मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे और डबल हेडर के दिन दोपहर का मुकाबला 3:30 बजे से शुरू होगा.

5-5 के दो ग्रुप में बंटी है 10 टीम

पिछली बार की तरह सभी 10 टीमों को इस बार भी दो ग्रुपों में बांटा गया है जहां से हर एक टीम ग्रुप में 14-14 मुकाबले खेलेंगी, इसमें ग्रुप ए में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम शामिल है. वही दूसरे ग्रुप में चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस मौजूद हैं.

आपको बता दें इस बार 12 अलग-अलग मैदानों पर आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे इसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला को भी आईपीएल के मुकाबले आयोजित करने का मौका मिल रहा है.

जहां सीएसके वर्सेस गुजरात टाइटंस के ipl ओपनर के बाद अगले ही दिन आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर होगा, इसमें जहां पहले मुकाबले में पंजाब के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी, वही शाम वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच घमासान देखने को मिलेगा. वही इसके बाद 2 अप्रैल को एक बार फिर 1 दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे जहां पहले मैच में पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी तो वही उसी दिन आईपीएल की दो सबसे पॉपुलर टीम आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपने सीजन का आगाज करेगी.

गौरतलब है कि पंजाब और राजस्थान रॉयल्स अपने 2 घरेलू मुकाबले धर्मशाला और गुवाहाटी के मैदान पर खेलते हुए नजर आएगी, इसके अलावा पिछले सीजन की ही तरह आईपीएल 2023 उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा हालांकि फिलहाल आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर ऑफिशियल रूप से वेन्यू डिसाइडेड नहीं है लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल होस्ट करने की रेस में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही सबसे आगे रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here