IPL 2023 : जानिए 13 करोड़ 25 लाख में बिकने वाला कौन है ये खिलाड़ी जिसपर टूट पड़ी IPL टीमें

0
1773

पाकिस्तान की धरती पर लगातार तीन शतक जड़ने वाले बने ब्रुक आई पी एल 2023 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी।13.25 करोड़ में काव्य मदन की टीम ने किया है अपने खेमे में शामिल।हैदराबाद और राजस्थान के बीच हुआ था जबरदस्त घमासान।

आईपीएल 2013 का मेला शुरू हो चुका है।इसमें 415 खिलाड़ियों पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी पैसे लगाने जा रही है।23 दिसंबर 2022 का दिन हैरी ब्लू अपने जीवन में कभी भी नहीं भूल पाएंगे।पहली बार आईपीएल में हिस्सा बनने जा रहे इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे हैरी ब्रुक पर जमकर धन वर्षा हुई है।

हैरी ब्रुक का नाम सामने आते ही बैंगलोर और पंजाब में बिडिंग वॉर शुरू हुई।थोड़ी देर बाद इन दोनों टीमों ने अपना नाम बारी-बारी से वापस लिया और अंत में यह जंग हैदराबाद और राजस्थान के बीच छिड़ने लगी।13 .20 करोड रुपए कपास से लेकर आईपीएल ऑक्शन में आई राजस्थान हरिपुर को अपने साथ शामिल करने के लिए 13 करोड रुपए तक बोली लगा चुकी थी। वह इस खूंखार खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने से एक कदम दूर थे।

हैदराबाद ने 13 .25 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान को इस रेश से बाहर कर दिया।हैरी आईपीएल 2023 , 13.25 करोड रुपए में हैदराबाद के लिए खेलने जा रहे हैं।पहली जंग जीतकर हैदराबाद की खुशी का ठिकाना नहीं था।वही हैदराबाद ने इसके बाद फिर धाकड भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी 8.25 करोड रुपए में अपने साथ जोड़ कर 42 करोड रुपए के पर्स का बखूबी फायदा उठाया है।

हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। वह लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़कर पाकिस्तान की धरती पर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।उसका इनाम इन्हें बहुत जल्द आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मिल गया और वह करोड़ों रुपए की भारी-भरकम कीमत के साथ आईपीएल का हिस्सा बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here