IPL 2023 : रोहित से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी,ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

0
2053

आई पी एल 2023 की नीलामी को बस अब कुछ दिन बचे हैं. 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी.

हालांकि मुंबई में आईपीएल में अपना दबदबा कायम कर रखा है. लेकिन पिछली बार सबसे नीचे समाप्ति करने से मुंबई के समर्थकों का दिल टूट गया. मुंबई की टीम अब समर्थकों को एक और तगड़ा झटका देने जा रही है. इस बार मुंबई इंडियंस की टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाते हुए इस युवा खिलाड़ी को कप्तानी दे सकती है.

सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर गाज गिर सकती है. T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम भविष्य को देखते हुए मुंबई की टीम की कमान किसी और खिलाड़ी को देने जा रही है. गुप्त सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के तहत मुंबई रोहित की कप्तानी से खुश है. परंतु भविष्य को देखते हुए नए कप्तान की खोज कर रही है. रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी को नहीं संभाल पा रहे हैं. इसका असर की बल्लेबाजी पर पड़ा है. पिछले साल 14 मैचों में रोहित शर्मा ने 19.14 की औसत से मात्र 268 रन देखने को मिले. इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था.

अब रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में है और उनकी जगह पर ईशान किशन को कप्तान बनाया जा सकता है.हालांकि ईशान किशन में डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी की है. मुंबई के लिए पिछले साल इनको 15 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया था. हालांकि उनका प्रदर्शन खराब था परंतु अब तहलका मचाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है. ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों पर वनडे में 210 रन की पारी खेली थी. इस बीच 24 चौके और 10 छक्के ईशान किशन के बल्ले से निकले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here