IPL 2023: ” लेफ्ट इज राइट “, बाएं हाथ के ओपनिंग बैटर का आईपीएल में अटूट रिकॉर्ड, धवन-वार्नर टॉप पर, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

0
1293

आईपीएल में हमेशा बाएं हाथ के ओपनर ने दबदबा कायम किया है. इस बार इन बल्लेबाजों के ऊपर नजर रहने वाली है.

IPL 2023: आईपीएल में यूं तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. लेकिन किसी भी टीम के लिए बड़े स्कोर तक पहुंचने की नींव सलामी बल्लेबाज तय करते हैं. आपको एक रोचक बात जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि आईपीएल में सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज के रूप में रन बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के खिलाड़ियों के पास मौजूद है. जिनकी लिस्ट काफी लम्बी-चौड़ी है.

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब से कुछ ही घंटों के अंदर शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च से होगा. इस बार आईपीएल होम और अवै फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. जिसके चलते घरेलू टीमों को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर टीम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी. इसी बीच आईपीएल के कुछ सलामी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. उन्हीं में ज्यादातर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी करने की क्षमता उल्टे हाथ से है. जिस की लिस्ट बेहद लंबी है.

आईपीएल में बड़े स्कोर की नींव हमेशा सलामी बल्लेबाज रखते हैं. जिसकी हमने आईपीएल शुरू होने से पहले एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट की रोचक बात यह है कि 7 में से चार बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहते हैं. आइए आंकड़ों के बारे में बात करते हैं.

शिखर धवन

 

बाएं हाथ के बल्लेबाजों की बात आती है. तो सबसे ऊपर भारत और पंजाब के विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद रहते हैं. आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम सबसे ज्यादा रन है. शिखर धवन ने 206 मैचों में 6244 रन बटोरे है. जिसमें 5847 रन 36 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से बतौर ओपनर बनाए हैं. ऐसे में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज है.

डेविड वॉर्नर

 

जब बाएं हाथ के बल्लेबाजों की बात की जाती है तो डेविड वॉर्नर का नाम आना लाजमी है. डेविड वॉर्नर ने 162 आईपीएल मैचों में 5881 रन बनाए हैं, इसमें से बतौर ओपनर उन्होंने 41.48 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 5226 रन बना दिए हैं. ऐसे में इनके ऊपर एक बार फिर से दिल्ली की कमान संभालने के साथ बड़ी जिम्मेदारी होगी.

क्रिस गेल

 

बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि क्रिस गेल आईपीएल नहीं खेलते हैं. लेकिन इन्होंने अपनी छाप आईपीएल में छोड़ रखी है. क्रिस गेल ने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस बीच 42 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 4480 रन बतौर ओपनर के तौर पर क्रिस गेल ने बनाए हैं.

गौतम गंभीर

बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गौतम गंभीर चौथे नंबर पर हैं. गंभीर ने 154 मैचों में 4217 रन बनाए हैं. गंभीर ने बतौर ओपनर 33 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट के साथ 3597 रन बनाए हैं. ऐसे में 7 में से 4 बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मौजूद है

अजिंक्य रहाणे केएल राहुल और विराट कोहली

 

बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाकी तीन खिलाड़ियों को तौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद है.
अजिंक्य रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3595 रन 123 के स्ट्राइक रेट के साथ 35 की औसत के दम पर बनाएं है.

दूसरी तरफ केएल राहुल ने 53 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 3389 रन बतौर 5 वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाएं है. तो वही विराट कोहली ने 42 की औसत पर 142 के स्ट्राइक रेट के साथ 2972 रन बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं. हालांकि यह रिकॉर्ड अब जल्द ही एक या दो सत्र के अंदर बदलते हुए दिखाई दे सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here