IPL 2023: वार्नर नहीं पंत संभालेंगे DC की कमान, खुद हेड कोच पोंटिंग ने किया बड़ा ऐलान

0
1182

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के एक बयान ने क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान लौट चुकी है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले पेंटिंग ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी का दिल खुश कर दिया है.

महीनों पहले एक भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के बाद से ऋषभ पंत एक्शन से काफी दूर है. इस बीच फैंस भी पंत की मैदान पर वापसी के लिए पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद फैन्स को जल्द ही ऋषभ पंत दोबारा ग्राउंड पर दिख सकते हैं. हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में एक प्लेयर के तौर पर वापसी नहीं करेंगे, लेकिन अपनी टीम के साथ उस डगआउट में मौजूद रह सकते हैं.

ऐसा खुद डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा है. पोंटिंग ने ऋषभ पंत के आईपीएल 2023 से बाहर होने पर कहा “हम ऋषभ को जरूर मिस करेंगे मैं चाहूंगा कि वह दिल्ली आए और ठीक मेरे पास डगआउट में बैठे वह शानदार एनर्जी और बेहतरीन माइंडसेट वाला इंसान है”

पंत के लिए DC करेगी दिल जितने वाला काम

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के लिए एक दिल जीतने वाला काम भी कर सकती है दरअसल पॉन्टिंग ने अपने स्टेटमेंट में कहा की,” ऋषभ पंत की जर्सी नंबर 17 इस बार हर खिलाड़ी की नई दिल्ली कैपिटल्स जर्सी में या दिल्ली कैपिटल्स कि कैप पर लिखा होगा जो वह आगामी टूर्नामेंट में पहनकर खेलेंगे”

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इस बात की घोषणा की थी कि ऋषभ पंत की अनुपलब्धता में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान होंगे, अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार भी IPL ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है, हालांकि आगामी सत्र में वो इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे,

इससे पहले 2022 सीजन की बात की जाए तो टीम ने 14 अंक हासिल किए थे और अंक तालिका में वो 5वें पायदान पर रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी, दिल्ली कैपिटल्स इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू करना चाहेगी लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिल्ली कैपिटल्स के फैंस और खिलाड़ी भी ऋषभ पंत की कमी जरूर महसूस करेंगे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here