IPL 2023 : सहवाग के भांजे के लिए आपस में भीड़ गयी थीं RR और SRH,युवा खिलाड़ी पर हुई करोड़ों की बारिश

0
829

आईपीएल 2023 ऑक्शन में मालामाल हुए वीरेंद्र सहवाग के भांजे।9 गुना से भी अधिक कीमत पर करेंगे आईपीएल में अपना डेब्यू।उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी थी।

हाल ही में आई पी एल 2023 का मिनी ऑक्शन संपन्न हुआ।405 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी जिसमें से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की चांदी हुई।इन्हीं खास खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग के भांजे भी शामिल है जिनकी किस्मत खुल गई है। वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar) जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था , उन्हें उनके बेस प्राइज से 9 गुना अधिक कीमत पर आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

मयंक डागर को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। दोनों ही टीमें मयंक डागर को अपने स्क्वॉड में शामिल करने की इच्छुक थीं , इसी के चलते उनकी कीमत 9 गुना अधिक बढ़ गई।अंत में बाजी मारी सनराइजर्स हैदराबाद ने।ऑरेंज आर्मी ने मयंक डागर को 1.8 करोड़ रुपए में अपने खेमे में शामिल किया है।

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और मयंक की मां असली नहीं बल्कि कजिंस भाई-बहन हैं।मयंक डागर एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। 24 साल के मयंक गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 2016 में फर्स्ट क्लास किकेट में डेब्यू करने वाले मंयक ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 87 विकेट लिए हैं वहीं उन्होंने 20.32 के औसत से 732 रन भी बनाए हैं। मयंक डागर 44 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.70 के औसत से 44 विकेट लिए हैं।

आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत खुली है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने इस हरफनमौला खिलाड़ी को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। सैम करन के अलावा बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ , कैमरून ग्रीन 17.5 करोड और निकोलस पूरन 16 करोड आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here