IPL 2023: RCB को लगा करारा झटका, हेजलवुड, पाटीदार के बाद अब तीसरा मैच विनर आईपीएल से बाहर !

0
1298

फिर टूटेगा बेंगलुरु फैंस का दिल. ओपनिंग मुकाबले से पहले लगा सबसे बड़ा झटका. ग्लेन मैक्सवेल हो चुके हैं लगभग बाहर. पैर में फ्रैक्चर है इसकी सबसे बड़ी वजह.

IPL 2023: क्रिकेट के महोत्सव आईपीएल की शुरुआत 24 घंटों से भी कम के अंतराल में होने वाली है. सभी टीमें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफ़ी की बादशाह बनने के लिए अपने अपने स्तर पर कड़ा अभ्यास कर रही हैं. लगातार अपने सोल्वे सीजन में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहती है. अब उनके आईपीएल चैंपियन बनने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. जांबाज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने पैरों में फ्रैक्चर की वजह से बेंगलुरु के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे.

ग्लेन मैक्सवेल नवंबर 2022 में खुद को चोटिल कर बैठे थे. उनके पैरों में फ्रैक्चर हुआ था. हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज के लिए वापसी की. पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें आखिरी दो मैचों मैं टीम से बाहर रखा गया था.नेशनल सलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया है कि उन्होंने समय से पहले खुद को फिट कर लिया और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए वर्तमान में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहे है.

बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए वीडियो में अपनी चोट को लेकर मैक्सवेल ने कहा-“मेरा पैर ठीक है.100% फिट होने में तो कई महीने लग जाएंगे. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी टांग इतनी ठीक रहे कि अपना काम अच्छे से कर सकूँ” इसके अलावा मैक्सवेल ने ये भी बताया था कि लंबे समय के बाद वो घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं.

पिछले सीजन 169 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे

उन्होंने आगे बताया कि – “यह काफी रोमांचक दौर है. मैं एक बार फिर बेंगलुरु के मैदान पर अपने फैंस के सामने खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं”. बता दे मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले और 169.10 के स्ट्राइक रेट की मदद से 301 रन बनाये. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.​

इससे पहले भी rcb के कई और बड़े खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान है. युवा स्टार रजत पाटीदार पहले ही चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों से बाहर है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी की मार झेल रहे हैं. हेजलवुड भी फ़िलहाल कई मुकाबलों के लिए अनुपलब्ध होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here