IPL Big Breaking: CSK को लगा बड़ा झटका, धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ आईपीएल से बाहर

0
1410

आईपीएल के चंद घंटों पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. 2022 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज आईपीएल से बाहर हो चुका है.

IPL 2023: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है. ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की चुनौती है. अपनी पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से उतरने की सोच रही चेन्नई को अब एक बहुत बड़ा झटका लगा है. 2022 में उनके लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मुकेश चौधरी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.

कई दिनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि मुकेश चौधरी के आईपीएल खेलने पर संदेह है. इन खबरों ने चेन्नई के फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चेन्नई की गेंदबाजी की बैकबोन बन चुके थे. दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण को फ्रंट से लीड किया था.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश चौधरी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं. उनका अगले कुछ समय तक मैदान में उतर पाना संभव नहीं है. वह पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. मुकेश चौधरी के बिना चेन्नई के तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत आधी हो जाती है. पहले ही खबरें आ चुकी है कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में धोनी के तरकश में विकल्पों की कमी नजर आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here