IRE VS NZ : W,W,W ‘जोशुआ लिटिल’,नाम याद रखना,न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाई तबाही,रच दिया इतिहास,VIDEO

0
2197

आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। आयरलैंड की टीम दो बार हैट्रिक लेने वाली टीम में शामिल हो चुकी है।

Ireland's Joshua Little celebrates as he scores a hat trick by bowling out New Zealand's Mitchell Santner during the ICC men's Twenty20 World Cup...

T20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल के नजदीक पहुंच गया है। आयरलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का 37 वा मुकाबला खेला। इस मुकाबले में आयरलैंड को जीत तो नहीं मिली लेकिन दिल आयरलैंड ने जीता है। दरअसल आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल ने काफी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली है। 19वें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को 61 रन के स्कोर पर पहले लिटिल ने आउट किया। अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए आए जिमी नीशम को गोल्डन डक के रूप में एलबीडब्ल्यू आउट करा दिया। हैट्रिक पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल संटनर को एलबीडब्ल्यू आउट कराया।

इसी के साथ उन्होंने हैट्रिक भी ले ली।लिटिल (Joshua Little) ने आयरलैंड के साथ कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करे है। T20 वर्ल्ड कप 2022 मैं लिटिल हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले कार्तिक मयप्पन ने भी हैट्रिक ली थी। लिटिल पुरुष T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठवें गेंदबाज बने। आयरलैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले लिटिल दूसरे गेंदबाज बने।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आयरलैंड दुनिया की पहली टीम बन गई है जिनके 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। लिटिल से पहले कैंपर ने पिछले वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा लिटिल 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं। लिटिल ने इस साल सबसे ज्यादा 39 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्होंने संदीप लामिछाने को पीछे धकेल दिया है। अभी तक वर्ल्ड कप में लिटिल ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here