“खराब प्रदर्श के जिम्मेदार खुद”,जडेजा ने लगाई के एल राहुल को लताड़,जानिए क्या कहा?

0
1581

पूर्व भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजय जडेजा का यह मत है, कि जिंबाब्वे दौरा में भारत के सभी युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिर्फ कप्तान केएल राहुल ने ही उनको निराश किया है। केएल राहुल को वापसी करने के लिए जिंबाब्वे दौरे में भारतीय टीम के द्वारा बेहतरीन मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने इस मौके को गंवा दिया। हालांकि फिर भी उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 30 से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन उन्होंने पर्सनल तौर पर इसमें कोई भी योगदान नहीं दिया। जिसको लेकर अजय जडेजा ने के एल राहुल पर बड़ा बयान जारी किया है। आइए हमारी इस रिपोर्ट में जानते हैं, कि अजय जडेजा ने केएल राहुल पर क्या खुलासा किया है।

KL Rahul excited to learn from new Team India head coach Rahul Dravid

आपको बता दें,भारतीय टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को पहले एकदिवसीय मुकाबले में तो खेलने का मौका नहीं मिला। क्योंकि भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए आए, सलामी बल्लेबाज की जोड़ी ने मैदान पर कमाल कर दिया था और टीम के द्वारा दिए गए 90 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। लेकिन दूसरे मुकाबले में केएल राहुल खुद शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए आए। लेकिन वह इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद सभी को केएल राहुल से अंतिम मुकाबले में कुछ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने वहां पर भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। बता दें अंतिम मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए आए केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दिया और केवल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जिंबाब्वे के खिलाफ केएल राहुल ने कुल मिलाकर 3 मुकाबलों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं। जोकि केएल राहुल जैसे बल्लेबाज के लिए बेहद खराब प्रदर्शन है।

केएल राहुल के प्रदर्शन से निराश अजय जडेजा का इन पर बयान

“जिंबाब्वे दौरे से केवल वही निराश होकर आए हैं। जिसने 110 ओवर खेले हैं और उसे ऐसा लगता है कि वह 150 ओवर खेल चुका है। शायद केएल राहुल को इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त टाइम मिला ही नहीं। जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। क्योंकि उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी का ऑप्शन खुद चुना था। उनको पहले मुकाबले से ही ओपनिंग में आना चाहिए था और लंबे समय बाद अच्छे खासे रन बनाने थे।”

इसके बाद उन्होंने बताया है कि,” जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को सबसे बड़ी पॉजिटिविटी शुभ्मन गिल के रूप में मिली है। युवा बल्लेबाज सुमन गिल ने 3 मुकाबलों में 245 रन बनाए। तो वही उनको लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यह कारनामा किया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here