तूफानी पारी खेल कार्तिक ने रचा इतिहास, धोनी विराट को छोड़ा पीछे

0
1263

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच पांच मुकाबलों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था फिर भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे दोस्तों शुरुआत में तो भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी भारतीय टीम ने 5 ओवर में ही बिना कोई विकेट के नुकसान पर 43 रन जोड़ दिए थे लेकिन इसके बाद भारतीय टीम की विकेट एकदम से पतझड़ की तरह गिरने लगी उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ जाएगी और 150 रन से पहले ही ऑल आउट हो जाएगी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी…

Image

उन्होंने पहले तो रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर मैदान पर तहलका मचाया और फिर जब रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए तो इन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर इस मुकाबले में अंत तक बल्लेबाजी की उन्होंने 26 गेंदों पर ही 50 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने चौके और छक्कों की बरसात कर रखी थी और वेस्टइंडीज की टीम के गेंदबाजों को घुटने टिकवा दिए थे बता दें इस मुकाबले मेंदिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में मात्र 19 गेंदों पर ही 41 रनों की ताबड़तोड़ और विस्फोटक पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी में दो खूबसूरत चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े अंतिम के ओवर में तो दिनेश कार्तिक ने एक चौका इतने बेहतरीन अंदाज में लगाया जिससे कि सभी हैरान रह गए इस चेहरे को देखकर तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी चौक गए थे इस पर दिनेश कार्तिक ने दाएं से बाएं होकर प्रहार किया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया और इस प्रकार से दिनेश कार्तिक को इस गेंद पर चौका मिला. इस मुकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाते ही हार्दिक ने रोहित की बराबरी कर ली जिन्होंने 4 बार इस कारनामे को किया है. रोहित और कार्तिक से पहले युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने ही ऐसा किया है. युवराज सिंह ने जहा इस कारनामे को 6 बार किया है तो वही हार्दिक ने 5 अंजाम दिया।

 

दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा इसके बाद इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई बता दे पहले ही वेस्टइंडीज की टीम के मात्र 83 रन के स्कोर पर ही 5 बड़े बल्लेबाज आउट हो चुके हैं भारतीय टीम के गेंदबाज बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं और वेस्टइंडीज की टीम को रन बनाने का एक भी मौका नहीं दे रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here