6,6,6,4,4,4 कोहली के 45वे ताबड़तोड़ शतक ने तोड़ दिया सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड

0
1838

अपने पुराने रंग में लौट आया है टीम इंडिया का विराट। एक बार फिर किंग कोहली के बल्ले से हुई है रनों की बौछार और फिर से कोहली की एक विराट पारी ने रचा है बड़ा इतिहास। जहां साल 2023 के शुरुआत में ही विराट स्पेशल पारी ने कर ली है क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, तो क्या है पूरी खबर पर कैसे किंग कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान रचते हुए सचिन के बड़े रिकॉर्ड की करी है बराबरी। इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जहां शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बवंडर आया तो वहीं उसके बाद विराट द किंग कोहली का ऐसा तूफान देखने को मिला जिसने पूरे श्रीलंकाई खेमे में तबाही और बर्बादी मचा दी। अपनी पिछली ही वनडे पारी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर घरेलू सीरीज में उतरे रन मशीन कोहली ने अपने उसी अंदाज को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भी जारी रखा। अपने नाम की ही भांति काम करते हुए विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एक महान पारी खेल दी, जिसने एक साथ कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए।

आपको बता दें गुवाहाटी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और गिल ने तूफानी शुरूआत दिला कर जो एक बड़े स्कोर की नींव रखी, उस पर टीम इंडिया के किंग कोहली ने आगे बढ़ाते हुए श्रीलंकाई खेमे में खलबली मचा दी। कोहली ने अपने अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। चौकों और छक्कों में डील करते हुए किंग कोहली ने बड़े ही स्टाइल से ना केवल भारत को एक पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाया बल्कि इस खिलाड़ी ने केवल 80 गेंदों में ही 10 चौके और एक बेहतरीन छक्के की बदौलत अपने वनडे करियर का 45वां शतक ठोक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

 

दरअसल अपने घर पर किंग कोहली ने 20 वां शतक जड़ा और इसी के साथ घरेलू सर जमीन पर सचिन द्वारा लगाए गए 20 शतकों के कीर्तिमान को भी अपने नाम किया है। इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ किंग कोहली ने रिकॉर्ड 9 शतक जड़ दिए हैं जबकि विराट कोहली अब वनडे करियर में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल पांच शतक दूर रह गए हैं। इसके अलावा अब किंग कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय करियर में 73 शतक हो चुके हैं, ऐसे में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के करीब भारतीय टीम का यह विराट बल्लेबाज पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here