“सिर्फ धोनी भाई ने मेरा साथ दिया”,धोनी को लेकर कोहली के बयान ने मचाई सनसनी

0
1916

पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद विराट कोहली हद से ज्यादा भावुक हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर हो सकता है कि आपकी आंखें भी नम हो जाए .विराट की इन बातों को सुनकर वहां पर मौजूद हर एक व्यक्ति के मन में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के लिए सम्मान कई गुना बढ़ गया…

 

भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खौफनाक रही और कप्तान रोहित और राहुल ने भारतीय टीम को मात्र 4.2 ओवरों में अर्धशतक के पार पहुंचा दिया , लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंत तक नहीं रुका . जिसमें केवल विराट कोहली ही आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी कर पाए और 60 रनों की तूफानी पारी खेल डाली जिसके दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 182 रनों का विशाल लक्ष्य दिया .

पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी पर उतरी तो पहले ओवर में ही उनके दोनों ओपनर्स रिजवान और बाबर ने दो चौके जड़े किए लेकिन युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने बाबर को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया लेकिन उसके बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा गदर मचाया की अंत में जाकर आखिरी रोमांचक ओवर में पाकिस्तान ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया .

तो भारतीय टीम की इस हार के बाद विराट कोहली बेहद ही निराश हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई और भावुक होते हुए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दे दिया .

उन्होंने कहा कि – ” महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में आज तक नहीं हुआ है .जब मैंने 2014 में कैप्टन सी छोड़ी थी तब वहीं एक मात्र इंसान थे जिन्होंने मुझे फोन किया था और वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं . मैं महेंद्र सिंह धोनी की बहुत अधिक इज्जत करता हूं .वह मेरे बड़े भाई के समान है जिन्होंने जरूरत पड़ने पर हमेशा मेरा साथ दिया है . ”

अपने इस बयान से विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली इतने सम्मानित पर्सनैलिटी हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here