KULEEP YADAV RECORDS : W W W W 4 ओवर में 4 विकेट लेकर कुलदीप ने रच दिया इतिहास,लगाई रिकार्ड्स की झड़ी,VIDEO

0
2455

भारत की युवा ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में किया चारो खाने चित… एक मजबूत साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को भारतीय युवा गेंदबाजों ने पूरी तरह से कर दिया धराशाई.. और इसमे भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने रच दिया एक बड़ा इतिहास और हासिल कर ली एक बड़ी उपलब्धी…. तो आखिर कुलदीप यादव ने अपने नाम किया कौन सा नायाब रिकॉर्ड और किस तरह अपनी फिरकी के कमाल से अफ्रीकी बल्लेबाजों को किया ढेर जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट…

दोस्तों जहां जरूरत थी भारत के युवा ब्रिगेड ने वहां कमाल कर दिखाया सीरीज 1-1 की बराबरी पर होने के बाद एक अहम और निर्णायक मुकाबले में शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करके रख दिया.. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का शिखर धवन का फैसला पूरी तरह से भारतीय टीम के हक में गया.. क्योंकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज सिर्फ संघर्ष करते ही नजर आए एक हेनरिक क्लासेन और थोड़ी बहुत marko yansen को छोड़कर साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर ही बल्लेबाजी नहीं कर सका उनके सारे बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के स्पिनरों के सामने बिल्कुल ही हथियार डाल दिए…

एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और नतीजा यह हुआ कि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपना सबसे लोएस्ट टोटल ओडीआई क्रिकेट में दिल्ली में दर्ज करते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया आपको बता दें भारत के इस युवा ब्रिगेड ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात्र 27 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया…जहां इस मुकाबले में शहबाज वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके लेकिन in sabke बीच कुलदीप यादव ने एक बड़ा करिश्मा कर दिखाया… दरअसल भारतीय टीम के इस चाइनामैन गेंदबाज ने इस मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका की टीम 66 रनों पर आधे खिलाड़ियों को गंवा चुकी थी वहां से साउथ अफ्रीका के लोअर ऑर्डर को पूरी तरह से बिखेर कर रख दिया.

सबसे पहले उन्होंने feflukwayo को सस्ते में चलता किया और फिर एक ही over में लगातार do विकेट लेकर हैट्रिक लेने की दहलीज पर पहुंचे हालांकि कुलदीप हैट्रिक तो पूरी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने मार्को yansen के रूप में आखरी बल्लेबाज को भी पवेलियन की राह दिखा दी और इस तरह 100 रनों से पहले साउथ अफ्रीका को ढेर कर दिया इसके अलावा केवल 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लेकर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक का सबसे बेह्तरीन बोलिंग स्पेल डालकर रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here