एशिया कप से ठीक पहले रोहित को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने तोड़ा भारतीय कप्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
1657

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच एक T20 सीरीज खेली जा रही थी। जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने मात्र 15 रन बनाकर रोहित शर्मा का यह बेशुमार रिकॉर्ड तोड़ दिया। आगे हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे मार्टिन गुप्टिल ने रोहित शर्मा का क्या रिकॉर्ड तोड़ा।

Rohit Sharma of India in celebrates his century during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Bangladesh and India at...

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच t20 सीरीज का अंतिम तीसरा मुकाबला जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। हालांकि यह सीरीज फिर भी मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती। लेकिन इसमें कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 14 रन बनाकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

न्यूजीलैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर से T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान दिया है ।उन्होंने अब T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली है। जिन्होंने 99 मुकाबले खेलते हुए शानदार 3308 रन बनाए हैं। तो वही रोहित शर्मा इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं।

रोहित शर्मा के नाम 132 मुकाबलों में शानदार 3487 रन है। इसके अलावा इस लिस्ट में अब पहले नंबर पर कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आ चुके हैं। जिनके नाम 121 मुकाबलों में शानदार 3497 रन है। इन्होंने 14 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भी यह ऐसा कारनामा कर चुके हैं। यह जुलाई के महीने में भी 2 दिन के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर आ गए थे।

एशिया कब तक पहले नंबर का ताज मार्टिन गुप्टिल के सिर पर ही रहेगा

मार्टिन गुप्टिल इससे पहले भी सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। लेकिन अब यह कीवी सलामी बल्लेबाज एशिया कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहेंगे। क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली है। जो कि अब एशिया कप में ही भाग लेंगे। इसीलिए पहले नंबर के पायदान पर अभी मार्टिन गप्टिल ही रहने वाले हैं।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 मैच पर एक नजर

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने के लिए आए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे और वेस्टइंडीज की टीम को 146 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज की टीम ने खतरनाक बल्लेबाजी की और इस टारगेट को मात्र 19 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे और इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से ब्रेंडन किंग ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो वही समरा ब्रुक्स ने नाबाद 56 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here