रोके नहीं रुका मयंक का बल्ला तूफानी शतक ठोंक मचाया ग़दर

0
1783

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंडियन प्रीमियर लीग में तो पंजाब की टीम की तरफ से बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए अपना जलवा बिखेरते ही हैं। साथ ही साथ उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी कमाल कर दिया। जहां इनकी शानदार फॉर्म चल रही है। आपको बता दें उन्होंने 22 अगस्त को खेले गए ऐसे T20 लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले मेंतूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक ठोक दिया। कैसे इन्होंने अपने शानदार शतक से अपनी टीम बेंगलुरू ब्लास्टर्स को महाराजा ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा दिया? आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में, पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

Mayank Agarwal: The Inspirational Story of hardwork & success - KreedOn

मयंक अग्रवाल के शतक की बदौलत फाइनल में पहुंची इनकी टीम

दरअसल 23 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी के एससीए T20 लीग में मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से कमाल कर दिया। आपको बता दे, मयंक अग्रवाल ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया। बता दे बेंगलुरु ब्लास्टर्स की ओर से खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने 61 गेंदों पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें इन्होंने 9 खूबसूरत चौके और छह आसमान में लहराते हुए छक्के भी जड़े।

मयंक अग्रवाल के शानदार शतक की बदौलत ही बेंगलुरू ब्लास्टर्स की एक टीम 227 रन तक पहुंच पाई है। दरअसल बेंगलुरु राष्ट्र की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मयंक अग्रवाल के अलावा इस मुकाबले में एलआर चेतन ने भी 40 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की सहायता से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

अब अगर यहां से गुलबर्गा स्टिक्स की टीम को यह मुकाबला जीतना था तो बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम के द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। जिसको प्राप्त करने में गुलबर्गा स्टिक्स की टीम नाकाम दिखाई दी और 183 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार से बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने इस मुकाबले में 40 रनों से शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह बना ली।

इससे पहले भी मयंक अग्रवाल ने मचाया था तूफान

दरअसल इससे पहले शिवमोगना स्ट्राइकर्स टीम के खिलाफ भी मयंक अग्रवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी में मात्र 49 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए थे। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे। इनकी शानदार पारी की बदौलत ही बेंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले में भी 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इस तरह मयंक अग्रवाल केपीएल 2022 सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here