MI VS GGT : मुंबई ने पहले ही मैच में गुजरात को 143 रनों से हराकर रचा इतिहास,झूम उठीं नीता अम्बानी,VIDEO

0
1372

टाटा वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में ही कई बड़े इतिहास रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुए तो वही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई की पलटन में एक विशाल जीत के साथ गुजरात जायंट्स के ऊपर धावा बोल दिया है, तो कैसे मायानगरी मुंबई में MI ने किया गुजरात को ढेर और एक यादगार मुकाबले के साथ किया WPL का आगाज इस रिपोर्ट में हम आपको देंगे पूरी जानकारी

पहले कप्तान ने सामने से मोर्चा संभालते हुए तूफानी अर्धशतक ठोका फिर गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया, टाटा डब्ल्यूपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की गाड़ी धमाकेदार अंदाज से दौड़ती हुई नजर आई हैं, डॉक्टर डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात के हिस्से में सिर्फ दोस्त जीतना ही आया क्योंकि इसके बाद पूरे मुकाबले में सिर्फ और सिर्फ मुंबई इंडियंस ही छाई रही, सिर्फ ओपनर yastika भाटिया को छोड़ दिया जाए तो मुंबई के लिए हर बल्लेबाज ने अपना बल्ला घुमाया और रनों की बरसात भी जारी रखी, वेस्ट इंडियन पावर हिटर हेली मैथ्युज के बल्ले से टूर्नामेंट का पहला छक्का आया तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक भी जड़ा.

Image

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने ग्राउंड के चारों तरफ चौकों की ऐसी झड़ी लगाई की हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गया, हरमन ने 30 गेंदों में 216 के स्ट्राइक रेट से 65 रन ठोके तो वही उनके जाने के बाद अंत में न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर एमएलए आकर ने 24 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली ऊपर Matthews ने भी 31 गेंदों में 47 रन बनाए और टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर दिया एमआई पलटन ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया जिसको चढ़ने के प्रयास में गुजरात जायंट्स की टीम चारों खाने चित हो गई, गुजरात को आते ही पहला झटका लगा जब उनकी कप्तान बेथ मूनी खाता खोले बिना रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई.

https://twitter.com/WPL2023_/status/1632070748352249858?s=20

और उनके जाते ही जैसे पूरी टीम एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हरलीन देओल से लेकर दुनिया की नंबर एक ऑलराउंडर एशले गार्डनर किसी का भी खाता तक नहीं खुल सका, गुजरात की दुर्दशा का आलम यह रहा कि सिर्फ हेमलता को छोड़ उनका पूरा बल्लेबाजी आर्डर दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया. युवा भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर साएका इशाक ने सर्वाधिक चार विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी और आखिरी विकेट भी उन्हीं के नाम रहा जिसके चलते गुजरात की पारी मात्र 64 रनों पर ढेर हो गई और पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों के बड़े अंतर से मात दिया और एक विशालकाय जीत हासिल करने में कामयाब रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here