MI VS GGT : 4 4 4 4 4 4 4 सात गेंदे सात चौके,हरमनप्रीत ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली दुनिया की पहले बल्लेबाज़ बनी

0
1883

मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऐतिहासिक वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया जहां गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला उन्हीं की टीम पर भारी पड़ा, हालांकि एमआई की शुरुआत कोई खास अच्छी नहीं रही और यास्तिका भाटिया सस्ते में पवेलियन लौट गई लेकिन इसके बाद शुरुआत में वेस्ट इंडियन पावर हीटर हेली मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ अंदाज में 31 गेंदों में 47 रन ठोक दिए और डब्ल्यूपिएल का पहला छक्का भी मैथ्यूज के बल्ले से देखने को मिला.

लेकिन असली सुर्खियां तो हरमनप्रीत कौर ने बटोरी. मुंबई की कप्तान धमाकेदार अंदाज में WPL का आगाज किया आते ही बिना देर लगाए कौर ने स्टेडियम में चौकों की प्रदर्शनी लगा दी, ग्राउंड के चारों तरफ हरमनप्रीत कौर का धमाका जारी रहा चाहे डोमेस्टिक हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का गेंदबाज हर किसी पर हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमकर बरसा. गुजरात जायंट्स की टीम इससे पहले कुछ भी समझ पाती, हरमनप्रीत ने तब-तक काफी तोड़ फोड़ मचा दिया था, 30 गेंदों में 14 चौकों की बारिश करते हुए हरमनप्रीत कौर ने डब्ल्यूपीएल के पहले ही मुकाबले में 65 रन ठोक दिए और इसी बीच अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा इतिहास भी रच दिया.

दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें और 16वें ओवर के दौरान कौर ने एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि लगातार 7 गेंदों पर सात चौके ठोक दिए इसमें से तीन चौके उन्होंने नंबर 1 ऑलराउंडर एशले गार्डनर को भी लगाए और इसी के साथ टी20 इतिहास में लगातार सात गेंदों पर सात चौके लगाने वाली हरमनप्रीत कौर पहली बल्लेबाज भी बन गई है.

इससे पहले मेंस और विमेंस क्रिकेट को मिलाकर भी किसी भी बल्लेबाज ने यह कमाल नहीं किया था इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के पृथ्वी शॉ ने T20 क्रिकेट में लगातार छह गेंदों पर छह चौके लगाने का कमाल किया था, पर हरमनप्रीत कौर की खौफनाक बल्लेबाजी ने आज सभी को पीछे छोड़ दिया है और इसने WPL के पहले ही मुकाबले में एक नया इतिहास लिख दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here