IND VS PAK : भारत के खिलाफ महामुकाबले से ठीक पहले,मुहम्मद रिजवान ने भारत को दी धमकी,जानिए क्या कहा?

0
1951

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच राउंड टू की घड़ी बिल्कुल नजदीक आ चुकी है..cricket फैन्स के लिए एक और Sunday सुपर Sunday बनने वाला है और टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंत के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है.. इसी बीच इस बड़े मुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है और इस बार इस मुकाबले से पहले कुछ ज्यादा ही कहना जानी देखने को मिल रही है दरअसल पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बड़ा statement देते हुए एक तरह से टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है… इसके अलावा उन्होंने कप्तान बाबर आजम को लेकर भी एक भारी-भरकम बात कह दी है तो आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं किस तरह रिजवान भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले भर रहे हैं जीत की हुंकार…

एशिया कप के आखिरी ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को बिल्कुल ही धराशाई कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली इसके बाद यह तय हो गया कि एक और रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक महा मुकाबला देखने को मिलने वाला है लेकिन जैसे पिछली बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी उससे पहले माहौल थोड़ा शांत लग रहा था राउन्ड 2 से पहले ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.. ब्लकि इस दूसरी भिड़ंत से पहले कई तरह के बयानबाजी और माइंड गेम्स शुरू हो चुकी है… और यहां ऐसा lag रहा है कि पाकिस्तान भी मुकाबले के लिए तैयार हो चुका है… ऐसा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मानना है

दरअसल शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ एक विशाल जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान का कहना था कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को हांगकांग और भारत के खिलाफ जल्दी आउट कर दिया गया जो सही था.. हांगकांग मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में दुबई और शारजाह की pitches को लेकर कहा कि दुबई और शारजाह के विकेट धीमे हैं, इसलिए पावर प्ले में स्कोर कम बनते है, इस मुकाबले में भी स्थिति थोड़ी बहुत कठिन जरूर थी, इसलिए शुरुआत में आपको विकेट न गंवाने पर ध्यान देना होता है… वही इसके बाद भारत के खिलाफ होने वाले महा मुकाबले को लेकर रिजवान ने माना है कि यह मुकाबला एक प्रेशर वाला मुकाबला होता है लेकिन उनकी टीम इसे एक सामान्य मुकाबले की तरह दिखती है

पीसी के दौरान रिजवान से भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा.. “भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बहुत प्रेशर होता है, क्योंकि दुनियाभर के लोग इसका बेसब्री से इंतेजार करते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच सभी के लिए एक फाइनल की तरह होता है. लेकिन मैं चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करता हूं, क्रिकेट वही है, बेहतर है कि आप इसे सरल रखें. खेल के दौरान किसी भी समय मुश्किलें आ सकती है.”…

वही इस मौके पर रिजवान ने अपनी टीम के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को भी याद किया और कहा कि इनमें से कोई भी गेंदबाज शाहीन की कमी की भरपाई तो नहीं कर सकता, लेकिन हमें एक नया शाहीन जरूर मिल सकता है और नसीम शाह के तौर पर हमारे पास एक दूसरा शाहीन शाह अफरीदी भी मौजूद है..

इसके अलावा अपनी टीम के कप्तान के लगातार दो मुकाबले में फ्लॉप होने को लेकर पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा की बाबर एक सुपरस्टार है वह सिर्फ दो ही मुकाबलों में कम score पर आउट हुए हैं.. सभी प्रैक्टिस में या फिर मैदान में दोनों जगह पर मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ते लेकिन नतीजों का अपने हक में आना सब अल्लाह के हाथ में होता है..

गौरतलब है कि एशिया कप के पहले मैच में बाबर आजम ने भारत के खिलाफ केवल 10 रन बनाए थे, जबकि कल वह हांगकांग के खिलाफ भी मात्र 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे… ऐसे में उनके इस साधारण प्रदर्शन पर सवाल उठने तो लाजमी ही है.. पर रिजवान का यह मानना है कि बाबर यहां से भी वापसी करने में कामयाब रहेंगे और उनकी टीम भारत के खिलाफ अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here