BREAKING NEWS : एक भारतीय होने के बावजूद अंग्रेजों के साथ खेलेंगे सिराज

0
1421

28 वर्ष के इस भारतीय तेज गेंदबाज को वार्विकशर कंट्री क्लब ने अपने साथ खेलने के लिए साइन कर लिया है। बता दे इनको शुरुआत के 3 मैच खेलने के लिए साइन किया है। जोकि एलबी इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप सीरीज में खेले जाएंगे। अभी हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कौन हैं यह भारत का तेज गेंदबाज, अब क्यों इंग्लैंड की टीम ने प्रभावित होकर इनको अपने क्रिकेट क्लब में तीन मैचों के लिए साइन किया है…?

मोहम्मद सिराज

तीन मुकाबलों के लिए शामिल

मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड की टीम ने तीन मुकाबलों के लिए साइन किया है। मोहम्मद सिराज समरसेट के खिलाफ मुकाबले से पहले एजबेस्ट चले जाएंगे। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 12 सितंबर को खेला जाना है। दरअसल मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट और वनडे मुकाबलों में बेहद ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। अगर हम इनके टेस्ट प्रदर्शन बात की जाए तो एजबेस्टन के मैदान पर इन्होंने 4 बड़े विकेट लिए थे। वह भी कुल 64 रन देकर। इसके बाद उन्होंने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने उन तीनों मुकाबलों में कुल मिलाकर छह बड़ी विकेट लिए। सिराज अपनी बेहतरीन दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अब तक इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 26 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 56 बड़े विकेट लिए हैं।

दुनिया में स्विंग के लिए जाने जाते हैं

मोहम्मद सिराज ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 207 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 403 विकेट लिए हैं। इस दौरान 194 मुकाबले तो उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के हैं। इंग्लैंड के द्वारा तीन मुकाबलों के लिए साइन किए जाने पर मोहम्मद सिराज का कहना है, कि मैं इस टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैंने हमेशा इंग्लैंड में खेलना पसंद किया है। मुझे वहां पर खेलने का अनुभव लेना है। जिसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

इसके अलावा उन्होंने बताया है कि, एजबेस्टन का क्रिकेट ग्राउंड वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम है और इस साल यहां पर जो माहौल है वह बहुत लाजवाब है। ऐसे में सितंबर के महीने में अपना घर बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मैं इसके लिए वार्विकशर कंट्री क्लब और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here