PAK VS NZ : अब भारत-पाकिस्तान फाइनल पक्का!पाक ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया,बनाई फाइनल में जगह

0
2086

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पीट पाकिस्तान ने दोहरा दिया है 1992 का इतिहास, पहले आया शाहीन का तूफान फिर दिखा बाबर रिजवान का धमाल. और अंत में युवा मोहम्मद हैरिस के छक्के से न्यूजीलैंड हुआ हैरान. जिसके बाद फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान तो कैसे पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में किया न्यूजीलैंड को ढेर और फाइनल के तरफ बढ़ाए अपने कदम.जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

जब इस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और पाकिस्तान अपने पहले दो मुकाबले हार चुका था शायद ही किसी ने तब यह सपने में भी सोचा होगा कि यह टीम सेमीफाइनल तक भी पहुंचेगी लेकिन कायनात को कुछ और ही मंजूर था पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी पहुंचा और फिर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई.. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सिक्का भले ही केन विलियमसन के हक में गया.. और उन्होंने पुराने आंकड़ों को ध्यान में रखकर scg में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने खतरनाक fin ailen को बाहर का रास्ता दिखा कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

हालांकि विलियमसन और Conway के बीच पावरप्ले के दौरान एक साझेदारी हुई और तब ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड शुरुआती झटके के बाद संभल जाएगा लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान की एक शानदार थ्रो ने Devon Conway को 21 के निजी स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया.. थोड़ी देर बाद पूरे टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे ग्लेन फिल्लिप्स को नवाज ने सस्ते में निपटा दिया और न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर मात्र 49 रनों पर ही ढेर हो गया… लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने यहां से भी वापसी की राह पकड़ी और कप्तान केन विलियमसन के साथ डायरेल मिचेल ने मिलकर मिडल overs में 68 रनों की साझेदारी निभाकर एक शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.. लेकिन इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान काफी धीमी गति से चले और कहीं ना कहीं इसका खामियाजा न्यूजीलैंड को भुगतना पड़ गया.

42 गेंदों में 46 करके जब रन गति बढ़ाने की जरूरत थी वहां पर विलियमसन चूक गए और शाहीन afridi ने उनके stumps बिखेर दिए.. 117 रनों पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा लेकिन दूसरे छोर पर मिचेल डटे रहे और आखिर तक खड़े रहकर उन्होंने 35 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली किसी तरह न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 152 के स्कोर पर पहुंचाया.

हालांकि 153 के लक्ष्य पिच को देखते हुए इतना आसान नहीं लग रहा था, लेकिन आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का एक अलग ही अवतार देखने को मिला पहले ओवर में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर डेवन कौनवे की एक चूक हुई, बाबर आजम का एक कैच छुटा जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पहले 6 ओवरों में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने स्वभाव से विपरीत जाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी.

पहले 6 ओवरों में ही बाबर और रिजवान की जोड़ी ने मिलकर 55 रन ठोक दिए और मुकाबला बिल्कुल ही एकतरफा कर दिया यहां से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी ने मुकाबले में वापसी का प्रयास किया लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की नजरे जम चुकी थी और आज दोनों ही बल्लेबाजों का फॉर्म एक साथ वापस आ गया, बाबर और रिजवान अपने पुराने अंदाज में वापस आए और 12 ओवरों में ही इन दोनों ने 100 रनों की ओपनिंग स्टैंड लगा दी.. अब तक इस टूर्नामेंट में केवल 39 रन लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने इस मुकाबले में केवल 42 गेंदों में ही 53 रन ठोक दिए… और सबसे अहम मुकाबले में पाकिस्तान के लिए कप्तानी पारी खेली.

हालांकि 13वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बाबर आजम को आउट जरूर किया लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी मोहम्मद रिजवान दूसरे छोड़ते शानदार लय में चलते जा रहे थे और उन्होंने भी इसके बाद अपना अर्धशतक जड़ दिया.. 43 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल मोहम्मद रिजवान एक बार फिर पाकिस्तान के लिए रन chase में स्टार performer रहे… हालांकि boult ने रिजवान को भी चलता किया लेकिन इसके बाद असली महफिल पाकिस्तान के युवा स्टार मोहम्मद हैरिस ने लूटी.

इस युवा बल्लेबाज ने एक सेमीफाइनल जैसे बड़े स्टेज पर आकर बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी किया 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगा 30 रनों की यादगार पारी खेली और पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर पहुंचाया… हालांकि यह युवा बल्लेबाज लाइन क्रॉस कराने से ठीक पहले आउट जरूर हो गया लेकिन उनकी पारी से पाकिस्तान ने 20 ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार अंदाज में जीत हासिल की और इतिहास एक बार फिर से दोहरा दिया गया… पाकिस्तान ने 1992 की तरह न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हार थमा दी और जहां से कोई उम्मीद नहीं बची थी वहां से इस टीम ने फाइनल का सफर भी तय कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here