PAK VS SL : लाइव मैच में श्रीलंका के कोच ने पार की बेईमानी की सारी हदें,ड्रेसिंग रूम से ही पलटा पूरा मैच,VIDEO

0
2777

पाकिस्तान श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंकाई कोच ने डगआउट में बैठकर बेईमानी की सारी हदों को पार कर दिया .उनकी इस हरकत ने जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को बदनाम कर दिया है .

कैसा रहा है मैच का हाल –

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की टीम को मात्र 121 रनों पर समेट दिया .जिस के बाद बल्लेबाजी पर उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरुआती झटकों के बावजूद 122 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया .

श्रीलंका के कोच ने की बेईमानी की सारी हदें पार –

मैच के दौरान जब श्रीलंकाई गेंदबाज , गेंदबाजी कर रहे थे तब श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वर वुड ने अपने पुराने अंदाज में न्यूमेरिकल और नंबर के माध्यम से श्रीलंकाई गेंदबाजों को एक संदेश दिखाया जिसे सिर्फ श्रीलंकाई टीम ही समझ सकती थी .कोच द्वारा दिए गए संदेश को देखते ही श्रीलंकाई टीम उसी अनुसार मैदान पर हरकत में आ गई . लंकाई कोच की इस हरकत को देखकर पाकिस्तानी खेमा दंग रह गया .

पहले भी कर चुके हैं यह काम –

दरअसल इस मुकाबले से पहले भी श्रीलंकाई कोच ने भारतीय टीम के खिलाफ भी इसी प्रकार की हरकत ही थी जिसे देख भारतीय कोच राहुल द्रविड़ नाराज हो गए थे .
केवल इतना ही नहीं श्रीलंका के कोच ने इस एशिया कप के अधिकांश मुकाबलो में इस स्ट्रेटजी को इस्तेमाल किया है .

क्रिकेट में यह करना अमान्य है –

फुटबॉल में यह नियम पहले से ही मान्य है जहां पर कोच मैदान से बाहर बैठकर अपने खिलाड़ियों को नंबर और न्यूमेरिकल के माध्यम से संदेश भेज सकता है .लेकिन क्रिकेट का खेल फुटबॉल से पूरी तरह अलग और इसके नियम भी .क्रिकेट में अभी तक इस प्रकार के किसी भी नियम को लागू नहीं किया गया है ऐसे में श्रीलंका के कोच का यह तरीका क्रिकेट में अमान्य है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here