PAK VS ZIM : पाक की हार पर ZIM प्रेसिडेंट ने लिए मजे,मिस्टर बिन के बहाने उड़ाया मजाक

0
1884

ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ होगा कि एक क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दो राष्ट्र-प्रमुखों में ही जंग छिड़ जाए, पर t20 वर्ल्ड कप 2022 ने लोगों को यह नजारा भी दिखाया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पाकिस्तानी टीम गुरुवार को एक बड़ा उलटफेर का शिकार हुई जहां उसे जिम्बाब्वे ने मात्र 1 रन के अन्तर से हरा दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान खिंच लिया..पाकिस्तान को मिली एक शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने इधर पाकिस्तान के पीएम को ही ट्रोल कर दिया. इसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपना रीप्लाई देकर माहौल को और भी गर्म कर दिया…

बता दें पर्थ के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के मैच में गुरुवार शाम वो हुआ, जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी. जिम्बाब्वे ने मजबूत मानी जा रही पाकिस्तानी टीम पर जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए जिसके जवाब में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. फिर क्या था जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया

हुआ यूं कि अपने देश की जीत पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और इसमे उन्होंने मिस्टर बीन के बहाने पाकिस्तान पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत. शेवरॉन को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.’

दरअसल, पाकिस्तान-जिम्बाब्वे मुकाबले से पहले नकली मिस्टर बीन काफी चर्चा में रहा था जो जिम्बाब्वे में फोटो क्लिक कराने के नाम पर पैसे बटोर रहा था. इसके चक्कर में कई बड़े लोग भी फंस गए थे. और बताया गया था कि उस शख्स का ताल्लुक पाकिस्तान से था. ऐसे में जिंबाब्वे के प्रेसिडेंट ने भी नकली मिस्टर बीन को लेकर चुटकी लेने में देर नहीं की. लेकिन असली तड़का तो तब लगा जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट के ट्वीट पर जवाबी कार्रवाई कर दी.

पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है. हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है. राष्ट्रपति महोदय – बधाई हो. आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेल दिखाया.’

अगर मुकाबले की बात करें तो पर्थ में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.. जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए, जिसमें सीन विलियम्स 31 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे.. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने 4 और शादाब खान ने 3 विकेट लिए.. लेकिन 131 का लक्ष्य हासिल करने में भी पाकिस्तान टीम के पसीने छूट गए, शान मसूद की 44 रनों की पारी के बावजूद पूरी टीम मिलकर 8 विकेट पर 129 रन ही बना पाई.. मैन ऑफ द मैच चुने गए सिकंदर रजा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए… इस तरह पाकिस्तान लगातार दो मुकाबले हारकर लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा हो चुका है दूसरी तरफ जिंबाब्वे ने एक बड़ा अपसेट करके इस टूर्नामेंट को और भी मजेदार बना दिया है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here