PAK VS ZIM : सांसे रोक देने वाले मैच में 1 रन से हरा पाक,ज़िंबाब्वे के चमत्कार से पकिस्तान विश्वकप से बाहर!

0
1711

T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कई उलटफेर देख लिए लेकिन ऐसा भी कुछ होगा इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी, पर्थ स्टेडियम में जिंबाब्वे की टीम ने एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर ना केवल एक बड़ा उलटफेर किया है बल्कि पाकिस्तान को लगभग लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.. इस मुकाबले में वैसे तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया था लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा बेड़ा गर्क किया कि मुकाबला आखरी ओवर में जा पहुंचा और वहां पर उस रोमांच से भरे दबाव में पाकिस्तानी टीम ऐसी बिखर गई कि अब यहां से उनके लिए वर्ल्ड कप का सफर लगभग खत्म हो चुका है तो कैसे आखरी ओवर के रोमांच में जिंबाब्वे ने थामा दी पाकिस्तान को करारी हार यह सब जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट…

Zimbabwe's players celebrate their victory at the end of the ICC mens Twenty20 World Cup 2022 cricket match between Pakistan and Zimbabwe in Perth on...

T20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर आज देखने को मिल गया है पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम को जिंबाब्वे ने आखिरी ओवर में हराकर पाकिस्तानी खेमा को पूरी तरह से हैरान कर दिया है इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वहां पर उन्हें 130 रनों पर रोक कर एक बड़ी कामयाबी जरूर हासिल की लेकिन जब बारी 131 के लक्ष्य का पीछा करने की आई तब वहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छूट गए एक बार फिर बाबर और रिजवान सस्ते में निपट गए..

और इस बार इफ्तिखार अहमद भी पाकिस्तान की कोई मदद नहीं कर सके ले देकर शान मसूद एक बार फिर पारी संभालने का काम करते नजर आए उन्होंने शादाब के साथ मिलकर एक समय पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन फिर जिंबाब्वे के स्टार सिकंदर रजा ने एक ऐसी स्पेल डाल दी कि पाकिस्तान पूरी तरह से बिखर गया उन्होंने पहले 14वें ओवर में एक के बाद एक शादाब और हैदर को लगातार अंतराल पर पवेलियन पहुंचा कर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया और फिर अपने अगले ओवर में पाकिस्तान टीम के इस मुकाबले के सबसे सफल बल्लेबाज शान मसूद को अपना शिकार बना रजा ने पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया.. 94 रनों पर 6 विकेट गंवाकर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई…

यहां से आखिरी 24 गेंदों में पाकिस्तान को जीतने के लिए 32 रनों की जरूरत थी और दारोमदार मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर के कंधों पर था इन दोनों ने अगले 3 ओवरों में 21 रन जोड़े और मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींच कर ले गए जहां पर आखिरी छह गेंदों में पाकिस्तान को जीतने के लिए 11 रनों की दरकार थी… ऐसे में नवाज के पास पिछले मुकाबले में मिली नाकामी को दूर करने और पाकिस्तान के लिए हीरो बनने का सुनहरा मौका था… उधर जिंबाब्वे के लिए आखरी ओवर की जिम्मेदारी ब्रेड इवेंस को दी गई… यहां पहली गेंद पर नवाज ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार शॉट लगाकर 3 रन बटोर लिए और फिर अगली गेंद पर मोहम्मद वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तानी फैंस के चेहरे पर खुशियां जरूर बिखेरी लेकिन इसके बाद Evans ने शानदार वापसी करी.. अगली गेंद पर केवल सिंगल आया और फिर चौथे गेंद पर उन्होंने set नवाज को छका कर डॉट निकाल दिया..

जिसके बाद आखिरी दो गेंदों पर पाकिस्तान को जीतने के लिए केवल 3 रनों की जरूरत थी तब नवाज पर पूरी लाइमलाइट थी और उनके पास पिछले मुकाबले में घटी हुई कहानी को पलटने का मौका था लेकिन इस ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर मोहम्मद नवाज से गलती हुई और मिड ऑफ को क्लियर करने के प्रयास में नवाज जिंबाब्वे के कप्तान Ervin को कैच थमा बैठे,.. जिसके बाद जिंबाब्वे खेमे में जीत की आस जगी आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी से वह जरूरी 3 रन नहीं बन सका… 2 रन भागकर मुकाबला ड्रा करने के प्रयास में शाहीन विकेटकीपर छोर पर रन आउट हुए और इस तरह जिंबाब्वे ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में 1 रन से पाकिस्तान को शिकस्त देकर उन्हें लगभग लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है… और पाकिस्तान अपने पहले दोनों मुकाबले हारकर लगभग T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हो चुकी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here