ऋषभ पंत का वह करिश्माई छक्का जिसमें पूरे स्टेडियम को तो हिलाया ही उनके उस छक्के को देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए वह ऋषभ पंत के उस शॉट पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे दरअसल आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में लोगों को ऋषभ पंत का वह अवतार दिखा जिसके लिए वह जाने जाते हैं जी हां जब टीम इंडिया 2 विकेट गंवाकर मुश्किलों में थी तब अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर ऋषभ ने उबेद मकाय की गेंद पर विकेट के पीछे गिरते हुए ऐसा छक्का लगाया जिसने सबको चौंका दिया उनका वह छक्का देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी आंखें फटी की फटी रह गई…
आपको बता दें कि जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त टीम इंडिया केवल 17 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि कहीं भारतीय पारी बिखर ना जाए लेकिन ऋषभ पंत तो मैदान पर कुछ और ही सोच कर आए थे उन्होंने आते ही दूसरी गेंद पर छक्का लगाया इसके बाद यहीं नहीं रुके केवल 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 19 रन बनाते हुए उन्होंने तबाही मचा दी उनका स्ट्राइक रेट 237 के भी ऊपर का रहा जहां उन्होंने दोस्त शानदार छक्के लगाए हालांकि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 40 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे तो वहीं एक छक्का लगाने के बाद सूर्य कुमार यादव भी एक बार फिर से सब को निराश कर गए इसके बाद अच्छे लय में नजर आ रहे श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए.
Super Six by Rishabh Pant pic.twitter.com/44VfD1qJkh
— ABHI 🇮🇳🇷🇺 (@stargazer109) August 1, 2022