PANT VS KARTHIK :पंत और कार्तिक में किसे खिलाएं ? गावस्कर ने दिया चौकाने वाला जवाब

0
1489

Mission t20 world cup के लिए टीम इंडिया की तैयारी जारी है.. अगले महीने के मेगा event से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार रखने के लिए टीम इंडिया यहां से वर्ल्ड कप में जाने से पहले कुल 6 मुकाबले और खेलेगी.. जिसमें से एक मुकाबला मंगलवार 20 सितंबर को खेला जाएगा.. अपनी घरेलु धरती पर रोहित ब्रिगेड के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर South afrika दो बड़ी टीमों के खिलाफ back to back सीरीज होनी है.. लेकिन अभी तक इस टीम ने अपने कंबीनेशन को फाइनलाइज नहीं किया है अभी भी भारतीय टीम में कहीं ना कहीं ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक का डिबेट चल ही रहा है.. टीम कॉमिनेशन ही कुछ इस प्रकार बनता है कि कार्तिक और पंत दोनों को एक साथ खिला पाना आसान नहीं रहता है लेकिन अगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मानें तो उन्होंने रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए इस मुश्किल को आसान कर दिया है.. Gavaskar ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है.क्या है वह सलाह और ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक डिबेट पर सुनील गावस्कर ने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं…

आईसीसी टी20 विश्व कप अगले महीने 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन की तैयारी के लिए भारत को अभी 6 टी20 मैच और खेलने हैं.. इसी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला टी20 मुकाबला मंगलवार 20 सितंबर को मोहाली में खेलेगी…हालांकि इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर काफी कंफ्यूज najar आ रहे हैं… किसे बाहर किया जाए और किसे टीम में रखा जाए इस पर अभी भी एक तरह से मंथन चल रही है पर इसी बीच भारत के पूर्व लीजेंडरी कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को एक बड़ी सलाह दे डाली है….

दरअसल मोहाली में होने वाले मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन का कंफ्यूजन दूर करते हुए गावस्कर ने कहा है कि टीम में दोनों विकेटकीपरों को चुन लेना चाहिए… गावस्कर ने एक sports चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा, ”मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ खेलना चाहूंगा. नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 हार्दिक पंड्या और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को रखूंगा. ऋषभ और हार्दिक में क्रम बदल सकता है. मैं हार्दिक और गेंदबाजों के रूप में चार अन्य विकल्प लूंगा. यदि आप जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम लेने की जरूरत है, तभी आपको नतीजा मिल सकता है.”..

आपको बता दें पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को बारी-बारी से मौके मिल रहे हैं. हालांकि, कुछ मैचों में ये दोनों खिलाड़ी एक-साथ भी खेलते हुए नजर आए हैं. ऐसे में गावस्कर का मानना ​​​​है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को विश्व कप में जोखिम लेने की जरूरत है. उन्हें कार्तिक को सातवें नंबर पर खिलाना चाहिए.

गावस्कर का कहना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिनेश कार्तिक को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आखिरी कुछ ओवरों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. भारतीय टीम को भी इसी रास्ते पर चलना चाहिए. पिछले कुछ वक्त में कार्तिक काफी शानदार रहे हैं.

बता दें कि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण भारत के बल्लेबाजी क्रम में विविधता लाने के लिए लगभग एक आवश्यकता बन गए हैं, लेकिन एशिया कप में उनकी असफलता किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में दिनेश कार्तिक की जरूरत भी टीम को महसूस हो रही है.. और अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम अपने पुराने रणनीति पर वापस लौटते हुए कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में कहीं ना कहीं दोबारा शामिल करते हुए जरूर नजर आ सकती है… लेकिन ऐसे में बाहर कौन होता है यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here