दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में किसको मिली जगह, जानिये पूरी रिपोर्ट

0
1963

पहले मुकाबले में किया लंका का सूपड़ा साफ तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत करेगा लंका पर बड़ा वार। श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी जीत के बाद अब दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरीके से तैयार है। दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में जीत के हीरो रहे दो दिग्गज खिलाड़ियों को मास्टर प्लान के तहत टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है तो आखिरकार दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में किन दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया यह तो आपको बताएंगे ही साथ ही साथ पूरी की पूरी टीम के बारे में भी हम आपको बताने वाले हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली है। ऐसे में अब दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर होने वाला है। उसके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हुए हैं, जिसके बारे में हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले हम पहले मुकाबले के बारे में भी आपको बताने वाले हैं। दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। गिल 70 और रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 113 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के शानदार योगदान के चलते भारत ने 373 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए वापसी मुश्किल थी। निशांका एक छोर पर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। निशांका 72 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच धनंजय डीसिल्वा ने 47 रन बनाए, लेकिन यह काफी नहीं थे। अंत में दसुन शनाका ने 108 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शनाका एक छोर पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन श्रीलंकाई टीम 67 रन से मैच हार गए तो वहीं दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।

जिसमें भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए इस बार नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरने वाली है। दरअसल भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। रोहित शर्मा इस बार 83 रन की जगह शतकीय पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ से उनका साथ देने के लिए शुभ्मन गिल की जगह पर ईशान किशन खेलने वाले हैं दरअसल शुभ्मन गिल ने पिछले मुकाबले में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इस बार उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

हालांकि शुभ्मन गिल के द्वारा पहले मुकाबले में कोई भी गलती नहीं की गई थी लेकिन दूसरे मुकाबले में उनकी जगह पर ईशान किशन को काफी ज्यादा विवाद के बाद खिलाया जा रहा है। ईशान किशन ने काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले एकदिवसीय मुकाबले में 210 रन की पारी खेली थी ऐसे उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन अब उनको भारतीय टीम में काफी ज्यादा विवाद के कारण मौका मिल रहा है और अब भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देगी। इसके अलावा भारतीय टीम में तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे।

विराट कोहली ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की पारी खेली थी। ऐसे में अब उनके बल्ले से फिर से शतकीय पारी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा चौथे पायदान पर इस बार बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा रहा है। दरअसल श्रेयस अय्यर ने पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन साल 2022 में श्रेयस अय्यर को टॉप परफॉर्मर्स ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था। ऐसे में उनको भारतीय टीम बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकती मगर अब उनसे 28 की जगह पर बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा रहा है।

दरअसल राहुल ने पिछले मुकाबले में काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब उनकी जगह पर सूर्य को खेलने का मौका मिलेगा। सूर्या ने T20 में लाजवाब बल्लेबाजी की थी फिर भी उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाने पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था। ऐसे में अब उनको वनडे में भी खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ऑल राउंडर के रूप में उप कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, जो बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि इनका फॉर्म एक दिवसीय फॉर्मेट में कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है इसके अलावा अक्षर पटेल को एक और ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया जा रहा है।

दरअसल अक्षर पटेल ने पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन टी-20 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे मुकाबले में भी खेलने का मौका मिलेगा। इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम की तरफ से यजुवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और उनकी जगह पर कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी और उमरान मलिक खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मलिक पिछले मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं ऐसे में उनको एक बार फिर से इसी तरीके से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ से मोहम्मद सिराज को भी पिछले मुकाबले की तरह दो विकेट और उससे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका में शामिल किया गया है। हालांकि पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अब उनको दूसरे मुकाबले में भी शामिल किया जा रहा है। यहां पर उनके अनुभव के दम पर भारतीय टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी तो वहीं भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here