POINTS TABLE : ऑस्ट्रेलिया की जीत भारत की हार से पॉइंट्स टेबल में मची अफरा-तफरी,अब भारत का क्या होगा?

0
2235

आयरलैंड को एकतरफ़ा अन्तर से हराकर डीफेंडींग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया ने किया है पलटवार, एक बड़ी और धमाकेदार जीत के साथ कंगारुओं ने बदल दिया है पूरा क्वालिफिकेशन का समीकरण, और सिर्फ एक जीत से ही पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने लगा दी है लम्बी छलांग तो आखिर आयरलैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बदल दी है वर्ल्ड कप की टेबल जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

India's Virat Kohli and India's captain Rohit Sharma shake hands after their victory during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match...

T20 वर्ल्ड कप में हर गुजरते मुकाबले के साथ पॉइंट्स टेबल का रंग और रूप बड़ी तेजी से बदल रहा है.. कल जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर ग्रुप टू में टॉप पर अपना कब्जा जमाया और पाकिस्तान के लिए आगे बढ़ने के रास्ते लगभग बंद कर दिए. वही पर आज ब्रिसबेन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को बिल्कुल ही निस्तेनाबूद करके रख दिया.. कप्तान फिंच के शानदार अर्धशतक के अलावा मार्कस stoinis और टीम David के तूफान के चलते मेजबानों ने आयरलैंड के सामने 180 का लक्ष्य रखा, जिसको हासिल करते करते आयरलैंड के पसीने छूट गए. Starc, Cummins की रफ्तार और maxwell की firki के सामने आयरिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.और ऑस्ट्रेलिया ने ना केवल जीत हासिल की बल्कि एक बड़ी जीत अपने नाम कर नेट रन रेट को इतना बेहतर बना लिया है कि पॉइंट्स टेबल में कंगारुओं ने सीधे अब टॉप टू में छलांग लगा दी है.

जहां पर अब ग्रुप 1 में 4 मुकाबलों के बाद 5 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया क्वालिफिकेशन की दौड़ में बनी हुई है इसके अलावा न्यूजीलैंड भी 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए काफी आगे najar आ रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विपरित न्यूजीलैंड के पास दो मुकाबले बचे हुए हैं और दो में से एक मुकाबला जीतकर भी कीवी टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है. वही पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान हो गया है और अब इंग्लैंड तीन मुकाबलों में 3 अंकों के साथ दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है. Jabki इस हार के साथ ही आयरलैंड का सफर वर्ल्ड कप में थम गया है. वही अफगानिस्तान और श्रीलंका के टेबल में बॉटम टू में जगह बरकरार है और उनका भी इस टूर्नामेंट में आगे प्रोग्रेस करने के रास्ते ना के बराबर है.

उधर ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो चुकी है और अभी उनके हाथ में दो मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में दो में से एक मुकाबला जीतकर भी साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है, वहीं टीम इंडिया ने पिछला मुकाबला हारने के साथ ही टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका गवा दिया है और 3 में से 2 मुकाबले जीतकर भारत 4 अंकों के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर खिसक गई है. जबकि बांग्लादेश 4 अंकों के साथ तीसरे और जिंबाब्वे 3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर लटकी हुई है. और इन दोनों ही टीमों का एक-एक मुकाबला अभी भारत के साथ होना है ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो बांग्लादेश और जिंबाब्वे भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. जबकि नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान ने भले ही इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोला है लेकिन उनके लिए अब बाहर जाने के दरवाजे खुल चुके हैं.क्योंकि अब साउथ अफ्रीका एक मुकाबला भी जीतकर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वही इस ग्रुप में नीदरलैंड आखरी पर है और उनका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here