POINTS TABLE : ऑस्ट्रेलिया जीता हिल गया पॉइंट्स टेबल ,ये टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल,भारत को करना होगा ये काम

0
2214

T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा हो चुका है अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान को हराने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अब उनके हाथों में नहीं रह गई है.. और अब उनकी सेमीफाइनल में जाने की डोर एशियन चैंपियंस श्रीलंका के हाथों में चली गई है.

ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में इंग्लैंड से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हराने की दरकार थी लेकिन मेजबान ऐसा करने में सफल नहीं हो सके. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर केवल 168 लगा सका जिसके बाद उनके गेंदबाजों को कम से कम अफगानिस्तान को 106 रनों के अंदर रोकना था लेकिन कंगारू वहां चूक गए और मुकाबला जीतने के बावजूद इंग्लैंड के नेट रन रेट को पार नहीं कर सके ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का अब एक और अंतिम रास्ता बाकी रह गया है.. जहां पर अब मेजबानों को कल सिडनी में श्रीलंका की इंग्लैंड के ऊपर जीत की दुआएं करनी होंगी.

क्योंकि फिलहाल अगर पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप वन से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है वहीं पर ऑस्ट्रेलिया भले ही आज जीत के बाद 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची है लेकिन उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर नहीं हो पाया है ऐसे में कल होने वाला इंग्लैंड श्रीलंका का मुकाबला इस ग्रुप का डिसाइडर मुकाबला बन चुका है जहां पर अगर इंग्लैंड अपना मुकाबला जीती है तो इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की घर वापसी हो जाएगी.. और इंग्लैंड 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा लेकिन अगर कहीं श्रीलंका ने उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को पछाड़ा तो श्रीलंका की तो जीत से विदाई होगी ही साथ ही साथ इंग्लैंड भी वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फिर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.. इसके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान ने अपने सारे मुकाबले खेल लिए हैं और उनका सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है…

उधर ग्रुप 2 में फिलहाल 6 अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर चल रही है और अपना आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे से जीतकर भारत के पास भी अपने ग्रुप को टॉप पर फिनिश करने का मौका रहेगा इसके अलावा फिलहाल 5 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर मौजूद हैं और उन्हें अपना क्वालिफिकेशन पक्का करने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराना होगा दूसरी तरफ पाकिस्तान फिलहाल 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है और अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है

Image

लेकिन उनके आगे प्रोग्रेस करने के लिए भारत या साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम को अपना आखिरी मुकाबला हारने की जरूरत होगी जिसके आसार होते हुए अभी कम ही नजर आते हैं इसके अलावा बांग्लादेश भी चार अंको के साथ फिलहाल रेस में बनी हुई है लेकिन बांग्लादेश को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी… वही इस ग्रुप में जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम पार्टी स्पॉयलर का काम करते हुए नजर आ सकती है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here