शतक दोहरा शतक फिर तिहरा शतक जड़ इंग्लैंड में कप्तान बने पुजारा

0
1412

एक तरफ टीम इंडिया Zimbabwe दौरे पर गई हुई है वही दूसरी तरफ भारतीय टेस्ट टीम के दो बड़े खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में धमाल machaya हुआ है.. दरअसल इंग्लैंड की घरेलु वनडे टूर्नामेंट रॉयल London कप में कई भारतीय खिलाड़ी इस समय अलग अलग काउंटी टीमों के साथ जुड़े हुए हैं और मुकाबले खेल रहे हैं इसी दौरान टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट Cheteshwar Pujara ने odi’s में t20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए एक तूफानी पारी खेल सभी को चौंका दिया है उधर भारत के तेज गेंदबाज Umesh yadav भी टूर्नामेंट में अपनी आग उगलती गेंदों से सामने वाले बल्लेबाजों को ढेर करते जा रहे हैं… तो आखिर कैसे भारत के दो बड़े खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में बरपा रखा है कहर जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

Image

दोस्तों इस समय जब भारत t20 और odi format में ज्यादा मुकाबले खेल रहा है ऐसे में टीम के टेस्ट players और कई और खिलाड़ी इनदिनों इंग्लैंड में घरेलु मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.. इंग्लैंड में चल रही रॉयल London कप में भारत के Cheteshwar Pujara से लेकर उमेश yadav और वॉशिंग्टन सुन्दर से लेकर krunal पंड्या सभी अपनी अपनी County team के साथ matches खेलने में व्यस्त हैं इसी कड़ी में भारत के चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से tahalka machaya हुआ है.. English conditions में उनके बल्ले से रनों की बारिश जारी है.. काउंटी चैंपियनशिप में कई शानदार पारियां खेलने के बाद अब पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखा है.. बीते शुक्रवार को वार्विकशायर और ससेक्स के बीच मैच खेला गया.. इस दौरान पुजारा ने ससेक्स से खेलते हुए 79 गेंदों में 107 रन की धुआंधार पारी खेल डाली..पुजारा ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.44 का रहा.. और अपनी पारी से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.. हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.. वार्विकशायर ने ससेक्स को चार रन से हरा दिया..

बता दें पुजारा इस मैच में ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे थे.. रॉयल लंदन कप में शुक्रवार को वार्विकशायर के कप्तान रोड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और फिर रॉबर्ट येट्स के 114 रन और कप्तान रोड्स के 76 रन की पारियों की बदौलत वार्विकशायर ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 310 रन बनाए.. Aapko बता दें इसी मुकाबले में वार्विकशायर से खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या खाता भी नहीं खोल सके..

311 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स टीम की शुरुआत खराब रही.. हैरिसन वार्ड 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एलिस्टेयर ओर और टॉम क्लार्क ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई.. ओर 81 रन बनाकर आउट हुए.. वहीं, क्लार्क 30 रन बना सके.. इसके बाद कप्तान पुजारा ने पारी संभाली और अपने दम पर ससेक्स को लक्ष्य के करीब ले गए..इस दौरान पुजारा ने चौके-छक्के की बरसात कर दी.. आखिरी छह ओवर में जब ससेक्स को जीत के लिए 70 रन की जरूरत थी, और उसके केवल चार विकेट बचे थे..

तब कप्तान पुजारा ने जिम्मेदारी उठाई और 45वें ओवर में 22 रन बटोरे.. उन्होंने लियाम नॉर्वेल के इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया.. इसके अलावा दो बार दो रन भाग कर लिए.. इसके बाद पुजारा ने 73 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.. जब आखिरी तीन ओवर में ससेक्स को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे तब 49वें ओवर में हैनन डेल्बी ने पुजारा को बोल्ड कर दिया और साथ ही ससेक्स की जीत की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया.. 50वें ओवर में ससेक्स को जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन टीम सात रन ही बना सकी और वार्विकशायर ने यह मैच 4 रन से जीत लिया.. पुजारा की 79 गेंदों पर 107 रन की पारी भले ही बेकार चली गई लेकिन उन्होंने अपना नया अवतार दिखाकर काफी सुर्खियां बटोरी

Image

उधर 34 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव जिन्हें टीम इंडिया में सिर्फ टेस्ट मैच के लिए शामिल किया जाता है.. उन्हें वनडे या टी20 टीम में जगह नहीं मिलती है.. वह इस समय इंग्लैंड में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं.. उन्होंने हाल में मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ वनडे मैच में पांच विकेट चटकाए..चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मुकाबले में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उमेश की धारदार गेंदबाजी का जवाब डरहम के बल्लेबाजों के पास नहीं था… टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने के बाद उमेश ने निचले क्रम के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर पांच विकेट हॉल अपने नाम किए और Durham की बल्लेबाजी को tahas nahas कर दिया.. भारत के is गेंदबाज का कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने अब तक रॉयल लंदन टूर्नामेंट में खेले गए मात्र चार मुकाबलों में 15 की शानदार औसत और केवल 5 कि Economy से 13 विकेट अपने नाम किए हैं और फिलहाल इस टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकरों की सूची में शीर्ष पर विराजमान हैं… भले ही टीम इंडिया में उमेश को लिमिटेड overs फॉर्मेट के लिए consider नहीं किया जाता है, और टेस्ट में भी ज्यादातर वह बेंच ही गर्म करते najar आते हैं लेकिन आईपीएल उठा लीजिए या फिर अभी इंग्लैंड में चल रही घरेलू टूर्नामेंट हर जगह पर Umesh yadav ने अपनी काबिलियत साबित की है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here