राशिद खान से बड़ा दिलवाला कोई नहीं,विराट के लिए ऐसा कर जीता करोड़ो देशवासियों का दिल

0
1986

एशिया कप में भारत का अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ हुआ। अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगभग 3 साल के बाद अपने करियर का 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। आपको बता दें इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार 27 नवंबर के महीने में सन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खड़ा था अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शानदार शतक के बाद अफगानी स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है क्या कहा राशिद खान ने विराट कोहली की तारीफ में आइए जानते हैं हमारे इस रिपोर्ट में

राशिद खान की इंस्टाग्राम पोस्ट

दरअसल राशिद खान भी इस मुकाबले का हिस्सा थे और विराट कोहली इनके खिलाफ भी शानदार चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे। कुल मिलाकर गांठ होने ने इस मुकाबले में बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी की । राशिद खान ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ,”एशिया कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात थी। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया मैं मुख्य रूप से विराट कोहली को उनके पहले अंतरराष्ट्रीय T20 शतक के लिए ढेर सारी बधाई देना चाहता हूं। साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका को फाइनल में जाने के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

एशिया कप से बाहर हुई भारत

एशिया कप सुपर 4 में भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। आपको बता दे विराट कोहली ने 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की सहायता से इस मुकाबले में 61 गेंदों पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 212 रन बना लिए हैं और फिर भारतीय टीम ने यह मुकाबला 101 रनों से अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले को जीतने के बावजूद भी भारतीय टीम में नहीं पहुंच पाए। क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम सुपर 4 के लगातार दो मुकाबले हार गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here