LIVE : रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दिखेगा सचिन,सेहवाग और युवराज का जलवा,जानिए कब कहाँ कैसे देख पाएंगे मैच

0
374

टीम इंडिया के लिए एशिया कप का सफर खत्म हो चुका है लेकिन क्रिकेट का सीजन आगे भी चलता रहेगा.. 10 सितंबर से भारत में रोड safety वर्ल्ड सीरीज के रूप में नया टूर्नामेंट शुरू होना है…हालाँकि इसमे आपको रोहित, विराट जैसे बड़े नाम नहीं दिखाई देंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट के जाने माने सितारे इसमें अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं… तो आइये दोस्तों jante हैं इस टूर्नामेंट से जुड़ी पुरी जानकारी.. आखिर कब और कहां आप देख पाएंगे इनके मुकाबलों की live coverage..

उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी कानपुर में कल से यानी 10 सिंतबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज हो रहा है. जिसमें विश्व के एक से बढ़कर एक क्रिकेट के धूरंधर अपनी चमक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज की शुरुआत कानपुर में इसलिए हो रही है क्योंकि यहां पर प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवाते हैं.. दरअसल जब T20 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कराने का फैसला किया गया था तो सबसे पहले मैच की शुरुआत कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से तय किया गया.. बता दें 10 सितंबर से यह सीरीज शुरू होगी और 15 सितंबर तक होने वाले सभी मैच कानपुर में होंगे.

ग्रीन पार्क स्टेडियम के मीडिया सेंटर में जब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कारपोरेट के प्रमुख अनस बकाई ने बताया कि जिस तरह से इस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को कराया जा रहा है. उसका मकसद लोगों में सड़क पर चलने के समय किस तरह से एहतियात बरते हैं और दुर्घटना होने पर कैसे लोगों की मदद करें यह मैसेज पहुंचाना मुख्य मकसद होगा… क्योंकि जब यह वर्ल्ड सीरीज टेलीविजन पर आएगी जिसमें इंडिया के पुराने दिग्गज खिलाड़ियों समेत विदेश खिलाड़ी भी नजर आएंगे. मैच के दौरान जो भी ब्रेक आएंगे उनके जरिए लोगों तक पैगाम पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

कानपुर के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीड के अन्य मैच इंदौर, देहरादून और रायपुर में खेले जाएंगे. कानपुर को इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों की शुरुआत के लिए इसलिए चुना गया है क्यूंकि बीते कई दशकों से जिन खिलाड़ियों को दर्शकों ने मैदान पर नहीं देखा है वह खिलाड़ी मैदान पर होंगे, जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ,हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना ,ब्रायन लारा ,जोंटी रोड्स, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या ,ब्रेट ली ,जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे…

सोमवार को Road Safety World Series 2022 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.. जहां पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा…कानपुर के बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मैच होंगे. इसके बाद 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. वहीं फाइनल और सेमीफाइल समेत पांच मैच रायपुर में कराए जाएंगे…

बता दें इस बार टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे… वही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले IPL की तरह ही दो समय पर खेले जाएंगे…जब जिस दिन एक मैच खेला जाएगा, उस दिन मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.. वही in सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट आप Colors Cineplex, Colors Cineplex Superhits और Sports18 नेटवर्क पर देख सकते हैं… Jabki in मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV और Voot पर उपलब्ध होगी…

आपको बता दें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंडिया लिजेंड्स, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीमें भाग ले रही है… और यहां सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया की टीम अपना title defend करते हुए najar आएगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here