दहाड़ा गिल का बल्ला, दोहरा शतक जड़कर मचाया हल्ला

0
1425

न्यूजीलैंड के सामने दहाड़ा गिल का बल्ला, शतक नहीं दोहरा शतक जड़कर रच दिया इतिहास। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभ्मन गिल तबाही मचाने के इरादे से उतरे थे। अपने दोहरे शतक के साथ गिल ने क्रिकेट जगत के किन किन दिग्गजों को पीछे छोड़ा है जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट।

वनडे सीरीज में श्री लंका को मात देने के बाद भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। रोहित और गिल ने शुरआती ओवर से ही भारत की कमान संभाल कर रखी मगर रोहित 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद कोहली और ईशान किशन भी सस्ते में चले बने मगर गिल ने एक छोर से टीम और स्कोर को संभाले रखा। आज सूर्य कुमार यादव का भी बल्ला नहीं मचा पाया हल्ला मगर गिल शतक ठोकने के बाद भी टिके रहे। गिल ने अपनी इस 19वीं पारी के बदौलत सबसे तेज़ 1000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है।

गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 87 गेंदों पर अपना तीसरा इंटरनेशनल शतक पूरा किया तो शतक पूरा करते ही उन्होंने सिर पर कफन बांध दिया और चौके छक्कों की बरसात करते हुए गिल ने 50 ओवरों की समाप्ति से पहले 200 रनों का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके तो वहीं 9 छक्के जड़े थे।

दोहरा शतक जड़ने के बाद दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन गिल। जिसे देख पूरी दुनिया अब गिल को सलाम कर रही है। गिल की ताबड़तोड़ और शानदार पारी के बदौलत इंडिया एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो पायी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने में गिल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here