IND VS PAK : महा मुकाबले से पहले महा मिलन,देखिए बाबर से मिले रोहित तो फिर क्या हुआ?

0
1837

एशिया कप के खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आपस में मिले बाबर आजम और रोहित शर्मा। दोनों ने कितनी ही देर तक मैदान पर खड़े होकर बातचीत की। इन दोनों के बीच बातचीत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कैसे और क्या है उस वीडियो में, जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

Watch: Rohit Sharma's candid conversation with Babar Azam ahead of Asia Cup 2022 | Cricket - Hindustan Times

आज से एशिया कप का आगाज हो चुका है। लेकिन इसमें महा मुकाबला कल को खेला जाएगा। दरअसल आपको बता दे, भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच कल को दुबई की धरती पर महा मुकाबला खेला जाना है। इस जंग की लड़ाई के लिए भारत की टीम और पाकिस्तान की टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में ताबड़तोड़ प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसे देखकर ऐसा लगता है, कि भारतीय टीम इस बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान मिले बाबर आजम और रोहित शर्मा

दरअसल यह बात उस समय की है, जब दोनों ही टीम अपने अपने प्रैक्टिस सेशन को पूरा कर कर आ रही थी। तभी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम से मिले। इन दोनों के कितनी ही देर तक बातचीत हुई। इन दोनों की बातचीत से ऐसा लग रहा था, कि यह एक दूसरे से खेल के बारे में ही बातचीत कर रहे हैं। इन दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। लेकिन उसमें बैकग्राउंड नॉइस होने के कारण इन दोनों कीबातों को नहीं सुना जा सका। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गई। यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब प्यार दे रहे हैं।

आपको बता दे पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अभी-अभी नीदरलैंड के खिलाफ कोई तीन मुकाबला की वनडे सीरीज में तो कमाल का प्रदर्शन किया ही है। साथ ही साथ जब भारत और पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2021 में आमने-सामने हुई थी, तब भी इस बल्लेबाज ने शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। थी ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए बाबर आजम का विकेट लेना एक चुनौती रहने वाली है।

तो वहीं दूसरी तरफ बात की जाए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की, तो उनका प्रदर्शन इस साल ज्यादा लाजवाब नहीं रहा है । इसके अलावा भारतीय मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी शानदार फॉर्म में नहीं है। ऐसे में देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि क्या यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापस आ पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here