IND vs WI 2nd T20 Last Over में Rohit Sharma की इस गलती से जीता हुआ मैच हारा भारत

0
2040

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे t20 में भारतीय kaptan का experiment करना पड़ गया महंगा.. रोहित की एक गलती का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ गया जिसके कारण जीत की स्थिति में आकर भी जीत से दूर रह गई टीम और westindies ने भी जीत के साथ t20 series में कर ली है बराबरी.. तो आखिर रोहित शर्मा की kaun सी गलती पड़ी टीम पर भारी जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों westindies series में भारतीय टीम अभी तक कई मौकों पर experiment मोड में najar आई है.. टीम इंडिया अबतक batting line up में कई अलग और चौंकाने वाले फैसले कर ही रही थी इसमे से opening slot पर अलग-अलग खिलाडियों को आजमाना और साथ ही कई युवा और inform खिलाडियों को बाहर रखने का फैसला शामिल है जो कई लोगों के समझ के परे है.. अब ऐसा लगता है जैसे गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने experiment करना शुरू कर दिया है.. इसी का एक najara सेंट Kitts में देखने को मिला है.. आपको बता दें westindies के खिलाफ दूसरे t20 में टीम इंडिया ने बोर्ड पर केवल 138 रन लगाए थे और फिर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ हद तक मैच को अपनी तरफ खिंच लिया था..शुरुआत में हार्दिक ने पहली कामयाबी दिलाई, फिर middle overs में अश्विन और Jadeja ने भी breakthrough लेकर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा और फिर जब मुकाबला akhiri 5 over में गया… वहाँ Arshdeep Singh की death गेंदबाजी काबिले तारीफ रही.. इस युवा गेंदबाज ने वो सब कुछ कर दिया था जिसके कारण मैच अंतिम ओवर तक चला गया था..

आखिरी 4 में युवा Arshdeep ने शानदार डेथ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने akhiri 2 over में केवल 10 रन दिए और is दौरान उन्होंने रोमन Powell के stumps भी उखाड़ फेंका.. जिसके बाद कैरिबियन टीम को अंतिम 6 गेंदों में 10 रन की दरकार रह गई.. ऐसे में यहां पर सभी को ummed थी कि टीम के सीनियर गेंदबाज Bhuvaneshwar Kumar को यह 10 रन defend करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.. पर kaptan रोहित ने यहां एक experiment करने का फ़ैसला किया और उन्होंने bhuvi के over रहते आवेश खान को यह अंतिम over डालने की जिम्मेदारी थमाई.. लेकिन भारतीय kaptan का यह फैसला उन्हीं की टीम पर ही भारी पड़ गया.. और रोहित का यह experiment पूरी तरह से फेल हो गया.. क्यूंकि वहाँ युवा गेंदबाज दबाव में अपने kaptan के भरोसे पर खरा नहीं उतर सका.. और पहली ही गेंद no बॉल डाल दी जिसके बाद Devon थॉमस ने फ्री हिट पर छक्का लगाकर मैच वही खत्म कर दिया और फिर अगली गेंद पर चौका लगाकर थॉमस ने अपनी टीम को 4 गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी..और इस तरह टीम इंडिया एक जीत की स्थिति में पहुंचने के बावजूद एक नई चीज़ try करने के प्रयास में मुकाबला गंवा बैठी…जिसके बाद अब टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए अपना अगला मुकाबला जितना जरूरी बन गया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here