IND VS SA : बाबर-रिज़वान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की रोहित-राहुल ने उड़ाई धज्जियां,बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

0
1776

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने साझेदारी कर रच दीया इतिहास । रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसकी तारीफ सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक कर रहे हैं ।साथ ही मोहम्मद के जुबान और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।आखिरकार क्या है वह शानदार रिकॉर्ड जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से दूसरे मुकाबले को खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से टॉस हारते हुए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित और राहुल ने की । दोनों ने मिलकर विरोधी टीम के सामने तहलका मचा दिया और विरोधी टीम के सामने इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया जिसको देख पूरी की पूरी टीम सलाम ठोकने लगी लेकिन इसी मुकाबले में चौथे ओवर में जैसे ही रोहित शर्मा ने चौका लगा कर दोनों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया ।

दोनों ने भारतीय टीम के लिए T20 में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया है । जहाँ दूसरे नंबर पर चल रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन की साझेदारी 1743 रन को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ चुके हैं। तो वही रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी तीसरे पायदान पर 1094 रन के साथ चल रही है। इसी के साथ राहुल और रोहित ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया और इस मुकाबले में आगे और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया।

इन दोनों ही बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बिना किसी नुकसान के पहले पावरप्ले में ताबड़तोड़ 57 रन बना लिए थे । जहां रोहित ने पांच चौके और एक छक्के के साथ 30 रन बना दिए थे तो वही केएल राहुल ने भी केवल 14 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन की तूफानी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए थे. इसी के साथ रोहित और राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50 प्लस पार्टनरशिप करने का रिकार्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 15 बार टी20 मैच में फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप की है ।

उन्होंने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को पीछे छोड़ा है । मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने कुल 14 बार इस कारनामे है को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here